Hindi

7 Tips to Calm Pitta: शरीर से पित्त दोष कैसे कम करें?

Hindi

भूख को नजरअंदाज न करें

  • सही समय पर खाना बेहद जरूरी है।
  • भूख लगने पर न खाना या लंबे समय तक खाली पेट रहना, पित्त को बढ़ा सकता है।
  • ओवरईटिंग भी पित्त असंतुलन की एक वजह है।
Image credits: Pinterest
Hindi

मेंटल हेल्थ का रखें ध्यान

  • गुस्सा, जलन, ईर्ष्या जैसी मानसिक स्थितियां भी पित्त को बढ़ाती हैं।
  • योग, मेडिटेशन और शांत संगीत सुनना पित्त को कंट्रोल करने में मदद करता है।
Image credits: Pinterest
Hindi

ठंडा और शांतिदायक आहार अपनाएं

  • नारियल पानी, खीरा, तरबूज, सादा दही, सब्जी का सूप, जीरा पानी जैसी चीजें पित्त को शांत करती हैं।
  • नीम, धनिया, सौंफ, एलोवेरा का जूस भी लाभकारी है।
Image credits: Pinterest
Hindi

लाइफस्टाइल को बैलेंस करें

  • रोजाना एक तय समय पर उठें और सोएं।
  • देर रात तक जागने से पित्त और ज्यादा बढ़ सकता है।
  • शरीर को नेचुरल रिदम में लाने के लिए सूरज निकलने से पहले उठना फायदेमंद है।
Image credits: Pinterest
Hindi

भारी, तीखा और नमकीन खाने से बचें

  • मसालेदार, अधिक नमक और खट्टे खाद्य पदार्थों का ज्यादा सेवन पित्त को बढ़ाता है।
  • अचार, मिर्च, चटनी, टमाटर, सॉस जैसी चीजों को सीमित मात्रा में ही लें।
Image credits: Pinterest
Hindi

अपनी अग्नि (डाइजेस्टिव फायर) को समझें

  • अगर आपकी पाचन शक्ति कमजोर है और आप ज्यादा खा लेते हैं, तो पित्त बढ़ता है।
  • वहीं, अगर अग्नि तेज है और खाना कम खाएंगे, तब भी पित्त असंतुलित हो सकता है।
Image credits: Pinterest
Hindi

पित्त प्रकृति वाले लोग ध्यान दें

  • अगर आपकी बॉडी पित्त प्रकृति की है, तो एसिडिटी, स्किन जलन और गुस्सा जल्दी आता है।
  • ऐसे में हर कुछ घंटों में थोड़ा-थोड़ा ठंडा, हेल्दी और हाइड्रेटिंग खाना खाते रहें।
Image credits: Pinterest

सावधान! इस एसिडिटी दवा से कैंसर का खतरा, दिए गए जांच के आदेश

बादाम को भिगोकर खाना क्यों नहीं होता है सही? समझें न्यूट्रीशनिस्ट से

5 सब्जियों से बनाएं ये सुपर डिटॉक्स ड्रिंक, 7 दिन में घटेगा पेट

हेल्दी नहीं हैं समोसा-जलेबी, खाने से पहले जरूर समझे ऑयल-शुगर का गणित