आंत और लीवर के लिए बेस्ट हैं ये 7 स्नेक्स, डॉ. भी करते हैं अप्रूव
Health Aug 31 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Istock
Hindi
उबली हरी मूंग
उबली मूंग प्रोटीन, फाइबर और प्रोबायोटिक-फ्रेंडली न्यूट्रिएंट्स से भरपूर होती है। यह स्नैक गट को हेल्दी बैक्टीरिया प्रोवाइड करता है और लीवर की क्लीनिंग में मदद करता है।
Image credits: Gemini
Hindi
खीरा और ह्यूमस
खीरा हाइड्रेटिंग और फाइबर से भरपूर है, जबकि ह्यूमस में प्रोटीन और अच्छे फैट्स मौजूद होते हैं। यह कॉम्बो हल्का होने के साथ-साथ गट के लिए बहुत फायदेमंद और लीवर पर भी लोड नहीं डालता।
Image credits: Gemini
Hindi
खजूर और बादाम
खजूर नैचुरल स्वीटनर और फाइबर का सोर्स है और बादाम हेल्दी फैट्स और विटामिन E देता है। यह न सिर्फ एनर्जी देता है बल्कि लीवर को ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाता है और डाइजेशन ठीक रखता है।
Image credits: Gemini
Hindi
70% डार्क चॉकलेट और पिस्ता
डार्क चॉकलेट में एंटीऑक्सीडेंट्स और पिस्ता में हेल्दी फैट्स होते हैं। यह कॉम्बो क्रेविंग्स को शांत करता है और लीवर के लिए डिटॉक्सिफाइंग एजेंट का काम करता है।
Image credits: Gemini
Hindi
ग्रीक योगर्ट और दालचीनी और अखरोट
ग्रीक योगर्ट में प्रोबायोटिक्स होते हैं जो गट माइक्रोबायोम को हेल्दी रखते हैं। दालचीनी ब्लड शुगर को बैलेंस करती है और अखरोट लीवर हेल्थ के लिए गुड फैट्स का बेहतरीन सोर्स है।
Image credits: Gemini
Hindi
भुने चने और स्पाइस्ड कद्दू के बीज
भुने चना और कद्दू के बीज को साथ में खाते हैं, तो शरीर को जिंक, मैग्नीशियम और ओमेगा-3 फैटी एसिड मिलते हैं। यह कॉम्बो डाइजेस्टीव सिस्टम को सपोर्ट करता है और लीवर को डिटॉक्स करता है।
Image credits: Gemini
Hindi
सेब के स्लाइस और पीनट बटर
सेब फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है जबकि पीनट बटर में हेल्दी फैट्स और प्रोटीन होते हैं। दोनों का कॉम्बो ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है और लीवर फैट को कम करने में मदद करता है।