DIY Hair Gel: घर पर पाएं हेयर स्पा जैसा रिजल्ट, बनाएं अलसी से हेयर जेल
Health Aug 22 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
अलसी से हेयर केयर कैसे करें ?
अगर आप अपने बालों को मुलायम, घना और मजबूत बनाना चाहते हैं, तो अलसी का यूज कर सकते हैं। अलसी बालोंको नेचुरल न्यूट्रिशन देता है।
Image credits: pinterest
Hindi
अलसी में पाया जाने वाला पोषक तत्व
अलसी में ओमेगा-3 फैटी एसिड, विटामिन E और एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो स्कैल्प की हेल्थ सुधारते हैं, हेयर ग्रोथ को स्टिम्युलेट करते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
अलसी का जेल कैसे बनाएं ?
अलसी का जेल आप घर पर आराम से बना सकते हैं। इसके के लिए आधा कप अलसी के बीज, दो कप पानी, विटामिन E ऑयल और मलमल के कपड़े की जरूरत पड़ेगी।
Image credits: freepik
Hindi
अलसी के जेल बनाने की विधि
आधा कप अलसी के बीज और दो कप पानी एक पैन में डालें। 15 मिनट तक इसे उबाले और बीच-बीच में चलाते रहें। पानी गाढ़ा होकर जेल बन जाएगा। इसके बाद गैस बंद कर दें।
Image credits: pinterest
Hindi
अलसी जेल को छान लें
इसके बाद मलमल के कपड़े से अलसी जेल को छानकर बीज को अलग कर दें।गर्म जेल में एक चम्मच विटामिन E ऑयल डालें और अच्छे से मिलाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
जेल का ऐसे करें यूज
जेल को स्कैल्प और पूरे बालों में जड़ों से सिरों तक लगाएं। 2 घंटे बाद इसे हल्के शैंपू से धो लें। कुछ ही हफ्ते में बालों के ग्रोथ और टेक्सचर में बदलाव दिखने लगेंगे।
Image credits: Getty
Hindi
अलसी जेल को करें स्टोर
एयरटाइट कंटेनर में डालकर आप इस जेल को फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं। 1-2 हफ्ते तक यह फ्रेश रहता है।