Hindi

एक फ्लावर हर्ब ब्लड प्रेशर करे कंट्रोल, नींद लाए गहरी

Hindi

कैमोमाइल क्या है

कैमोमाइल को प्राचीन मिस्र में "सूरज का पवित्र फूल" माना जाता था। ग्रीक और रोमन सभ्यता में इसे दवा और फ्लेवरिंग एजेंट दोनों तरह से इस्तेमाल किया जाता था।

Image credits: freepik
Hindi

कैमोमाइल चिंता को करता है कम

कैमोमाइल में मौजूद एपिजेनिन (Apigenin) नामक तत्व दिमाग के कुछ रिसेप्टर्स से जुड़कर नर्वस सिस्टम की एक्टिविटी को कम करता है और चिंता घटाता है।

Image credits: social media
Hindi

ब्लड प्रेशर और दिल के लिए फायदेमंद

कैमोमाइल में पाए जाने वाले फ्लेवोनॉइड्स, टरपेनॉइड्स और क्यूमारिन्स इसके औषधीय गुणों को और बढ़ाते हैं। शोध के मुताबिक यह हर्ब ब्लड प्रेशर कम करने में सहायक है।

Image credits: freepik
Hindi

हार्टबीट को सही रखता है

इस हर्ब में मौजूद पोटैशियम नर्वस सिस्टम को संतुलित रखने रखता है। किडनी स्टोन से बचाने और हार्टबीट को रेगुलेट करने में मदद करता है।

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड शुगर के लिए फायदेमंद

इसके अलावा, इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स दिल की सेहत सुधारते हैं और टाइप-2 डायबिटीज के मरीजों में ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मदद कर सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

हड्डियों के लिए फायदेमंद

कैमोमाइल कैल्शियम का भी अच्छा स्रोत है, जो हड्डियों और दांतों को मजबूत करता है, मांसपेशियों की सिकुड़न को नियंत्रित करता है और ब्लड क्लॉटिंग में मदद करता है। इस

Image credits: social media
Hindi

बीमारियों से बचाव

कैमोमाइल चाय पीने से कुछ प्रकार के कैंसर से भी सुरक्षा मिल सकती है। इसके एंटीऑक्सीडेंट गुण शरीर को लंबे समय तक स्वस्थ रखने में सहायक होते हैं।

Image credits: social media
Hindi

किन्हें नहीं लेना चाहिए

हालांकि कैमोमाइल के कई फायदे हैं, लेकिन गर्भवती महिलाओं को इसका सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह समय से पहले लेबर को ट्रिगर कर सकता है।

Image credits: social media

आंत और लीवर के लिए बेस्ट हैं ये 7 स्नेक्स, डॉ. भी करते हैं अप्रूव

DIY Hair Gel: घर पर पाएं हेयर स्पा जैसा रिजल्ट, बनाएं अलसी से हेयर जेल

Vidya Malavade की तरह पाना है फिगर, तो जानें उनका डाइट प्लान

महंगे से महंगा टूथपेस्ट होगा फेल! दांतों को साफ रखने के लिए चुनें 5 होम रेमिडीज