Hindi

फेस्टिवल में खा लें अगर हैवी खाना, तो इन 6 तरीकों से पेट करें हल्का

Hindi

हर्बल टी या पानी का करे सेवन

अधिक खाने के बाद आप थोड़ी मात्रा में गुनगुना पानी या फिर हर्बल टी पी सकते हैं। पिपरमेंट, जिंजर या फिर कैलोमाइल टी पीने से अपसेट स्टमक को राहत मिलेगी और डाइजेशन भी बेहतर होगा।

Image credits: social media
Hindi

निकले हल्की वॉक पर

अगर फेस्टिव में ज्यादा खाना खा लिया है तो आपको लेटने की गलती नहीं करनी चाहिए वरना खाना वॉमिट हो सकता है। कुछ देर के लिए हल्की वॉक करें।

Image credits: Getty
Hindi

मुट्ठी भर सौंफ का सेवन

मुट्ठी भर सौंफ का सेवन करने से पेट फूलने की समस्या से तुरंत राहत मिलेगी और साथ ही सूजन भी कम होगी।

Image credits: Social Media
Hindi

डीप ब्रीथ लेकर करें रिलेक्स फील

डीप ब्रीथिंग प्रोसेस से बॉडी का पैरासिम्पेथेटिक नर्वस सिस्टम एक्टिव हो जाता है। साथ ही डायजेस्टिव एंजाम एक्टिव होने में भी मदद मिलती है।

Image credits: pexels
Hindi

वज्रासन से मिलेगी राहत

वज्रासन योग अक्सर खाने के बाद करने की सलाह दी जाती है। इस आसन में घुटनों को मोड़कर उनके ऊपर बैठा जाता है। इस आसन से तनाव कम करने में मदद मिलती है और डायजेशन बेहतर होता है।

Image credits: Social media
Hindi

कार्बोनेटेड वॉटर से रहे दूर

कुछ लोग डायजेशन ठीक करने के लिए कार्बोनेटेड वॉटर पीते हैं, जो शरीर के लिए बहुत नुकसानदायक होता है। आपको इसके बजाय जीरा या सौंफ का पानी पीना चाहिए। 

Image credits: Social Media

कैंसर की जंग में हार गए महाभारत के 'कर्ण', जानिए कैसे पता चलता है बीमारी का?

प्रेमानंद महाराज की किडनी बीमारी: इन शुरुआती लक्षण को ना करें इग्नोर

Collagen Boost Drinks: 6 ड्रिंक्स जो बढ़ाएं कोलेजन और स्किन को रखें जवां

गुड़हल के फूल से बनाएं हेयरमास्क, बालों का टूटना होगा कम