Hindi

सर्दियों में बोरोप्लस के 7 यूज, स्किन से लेकर एड़ियों को देगा सॉफ्टनेस

Hindi

बोरोप्लस लगाने के फायदे

बोरोप्लस में बोरिक एसिड, जिंक ऑक्साइड, लैनोलिन जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो स्किन को सॉफ्ट बनाते हैं और इंफेक्शन से बचाते हैं। इसका इस्तेमाल खासकर सर्दियों में जरूर किया जाना चाहिए।

Image credits: Pinterest
Hindi

ड्राई स्किन के लिए लगाए बोरोप्लस

रात में सोने से पहले आप चेहरे और हाथों पर थोड़ी सी बोरोप्लस लगाने लें। सुबह उठकर आप गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। इससे आपको बेबी सॉफ्ट स्किन मिलेगी।

Image credits: Freepik
Hindi

लिप बाम के रूप में करें यूज

अगर आप अपने होठों को सॉफ्ट और पिंकिश बनाना चाहते हैं, तो रात को सोने से पहले थोड़ी सी बोरोप्लस को अपने होठों पर लगा लें और हल्के हाथों से मसाज करें। इससे होंठ फटने से बचते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

एड़ियों को मुलायम बनाएं बोरोप्लस

आप भी फटी हुई एड़ियों से परेशान रहते हैं, तो आप एड़ियों को मुलायम बनाने के लिए बोरोप्लस का इस्तेमाल पैरों पर करें और मोजे पहन कर रहे हैं। ऐसा करने से पैर सॉफ्ट और साफ होते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

कट या घाव पर लगाए बोरोप्लस

बोरोप्लस में एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं, इसलिए छोटे कट, घाव या जलन पर आप थोड़ी सी बोरोप्लस लगाए। ये इंफेक्शन से बचाव करता है और जल्दी हीलिंग भी करता है।

Image credits: Freepik
Hindi

फेस क्रीम में मिलाकर लगाए

अगर आपकी स्किन एक्स्ट्रा ड्राई है, तो आप अपनी सनस्क्रीन या मॉइश्चराइजिंग क्रीम में थोड़ी सी बोरोप्लस मिला लें और इसे अपने स्किन पर लगाए। ऐसा करने से स्किन ड्राई नहीं होती है।

Image credits: Freepik
Hindi

एल्बो और नी पर लगाए बोरोप्लस

घुटने और कोहनी शरीर में ज्यादा काली और रफ नजर आती है, इसलिए रोजाना नहाने के बाद सॉफ्टनेस को बनाए रखने के लिए आप एल्बो और घुटनों पर बोरोप्लस जरूर लगाए।

Image credits: Freepik
Hindi

पिंपल्स पर लगाए बोरोप्लस

थोड़ी सी मात्रा में पिंपल्स या डार्क स्पॉट को कम करने के लिए आप बोरोप्लस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं, जो पिंपल्स के इरिटेशन को कम करते हैं। 

Image credits: Freepik

7 विंटर हेल्थ टिप्स, जो बीमारियों रखेंगी दूर और इम्यूनिटी करेंगी मजबूत

1 आदत से आर्थराइटिस का खतरा, हर कोई कर रहा ये गलती

बिना खर्च मिलेगा ग्लोइंग स्किन, घर पर ऐसे बनाएं विटामिन C सीरम

फेस्टिवल में खा लें अगर हैवी खाना, तो इन 6 तरीकों से पेट कर सकते हैं हल्का