बोरोप्लस में बोरिक एसिड, जिंक ऑक्साइड, लैनोलिन जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो स्किन को सॉफ्ट बनाते हैं और इंफेक्शन से बचाते हैं। इसका इस्तेमाल खासकर सर्दियों में जरूर किया जाना चाहिए।
रात में सोने से पहले आप चेहरे और हाथों पर थोड़ी सी बोरोप्लस लगाने लें। सुबह उठकर आप गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। इससे आपको बेबी सॉफ्ट स्किन मिलेगी।
अगर आप अपने होठों को सॉफ्ट और पिंकिश बनाना चाहते हैं, तो रात को सोने से पहले थोड़ी सी बोरोप्लस को अपने होठों पर लगा लें और हल्के हाथों से मसाज करें। इससे होंठ फटने से बचते हैं।
आप भी फटी हुई एड़ियों से परेशान रहते हैं, तो आप एड़ियों को मुलायम बनाने के लिए बोरोप्लस का इस्तेमाल पैरों पर करें और मोजे पहन कर रहे हैं। ऐसा करने से पैर सॉफ्ट और साफ होते हैं।
बोरोप्लस में एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं, इसलिए छोटे कट, घाव या जलन पर आप थोड़ी सी बोरोप्लस लगाए। ये इंफेक्शन से बचाव करता है और जल्दी हीलिंग भी करता है।
अगर आपकी स्किन एक्स्ट्रा ड्राई है, तो आप अपनी सनस्क्रीन या मॉइश्चराइजिंग क्रीम में थोड़ी सी बोरोप्लस मिला लें और इसे अपने स्किन पर लगाए। ऐसा करने से स्किन ड्राई नहीं होती है।
घुटने और कोहनी शरीर में ज्यादा काली और रफ नजर आती है, इसलिए रोजाना नहाने के बाद सॉफ्टनेस को बनाए रखने के लिए आप एल्बो और घुटनों पर बोरोप्लस जरूर लगाए।
थोड़ी सी मात्रा में पिंपल्स या डार्क स्पॉट को कम करने के लिए आप बोरोप्लस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं, जो पिंपल्स के इरिटेशन को कम करते हैं।