Hindi

4 हेयर मास्क जड़ से हटा देंगे डैंड्रफ, जानें कौनसा शैम्पू लगाएं?

Hindi

सर्दियों में डैंड्रफ कैसे दूर करें

सर्दियों में डैंड्रफ सबसे ज्यादा परेशान करने वाली समस्या है। स्कैल्प में खुजली, व्हाइट फ्लेक्स और हेयरफॉल… सबकुछ बढ़ जाता है। सही हेयर मास्क और शैम्पू इसे जड़ से हटा सकता है।

Image credits: social media
Hindi

असरदार हेयर मास्क + शैम्पू

क्या आप भी डैंड्रफ की समस्या को तेजी से कंट्रोल करना चाहती हैं। यहां जानें सबसे असरदार हेयर मास्क + शैम्पू, जिन्हें घर पर बनाना आसान है और रिजल्ट भी फास्ट मिलता है।

Image credits: social media
Hindi

दही और नींबू हेयर मास्क

दही स्कैल्प को कूलिंग देता है और नींबू का साइट्रिक एसिड डैंड्रफ की जड़ को खत्म करता है। 3 चम्मच दही और 1 चम्मच नींबू मिलाकर लगाएं। यह मास्क खुजली और जलन तुरंत कम करता है।

Image credits: social media
Hindi

एलोवेरा जेल + टी ट्री ऑयल मास्क

टी ट्री ऑयल एंटी-फंगल होता है जो फंगल डैंड्रफ में चमत्कार करता है। 4 चम्मच एलोवेरा जेल और 2–3 ड्रॉप टी ट्री ऑयल को मिलाकर 30 मिनट तक लगे रहने दें। ये फंगल स्कैल्प के लिए बेस्ट है।

Image credits: social media
Hindi

मेथी दाना + नारियल तेल मास्क

मेथी के दाने स्कैल्प को हील करते हैं और फ्लेक्स कम करते हैं। रातभर भिगोई मेथी पीसकर पेस्ट बना लें और 1 चम्मच नारियल तेल मिलाकर, 25–30 मिनट लगाकर वॉश कर लें।

Image credits: social media
Hindi

नीम पत्तेऔर दही का मास्क

नीम एंटी-बैक्टीरियल माना जाता है। जिद्दी डैंड्रफ में बेहद मददगार। 10–12 नीम पत्ते उबालकर पेस्ट बनाएं और 2 चम्मच दही मिलाएं। इसे 20 मिनट तक स्कैल्प पर लगाएं फिर शैम्पू करें।

Image credits: Freepik
Hindi

डैंड्रफ के लिए बेस्ट शैम्पू कौन-सा?

  • फंगल डैंड्रफ: Tea Tree या Ketoconazole वाला शैम्पू 
  • Dry scalp डैंड्रफ: Mild anti-dandruff shampoo + moisturising ingredients
  • Oily scalp डैंड्रफ: Lemon + Clay based shampoo 
Image credits: Freepik

पीरियड्स में कमजोरी दूर करने के लिए क्या खाएं? दर्द से मिलेगी राहत

World Diabetes Day: बिना साइड इफेक्ट के इन 8 हरी पत्तियों से घटेगा शुगर लेवल

सर्दियों में बोरोप्लस के 7 जादुई यूज, स्किन से लेकर एड़ियों को देगा सॉफ्टनेस

7 विंटर हेल्थ टिप्स, जो बीमारियों रखेंगी दूर और इम्यूनिटी करेंगी मजबूत