सर्दियों में डैंड्रफ सबसे ज्यादा परेशान करने वाली समस्या है। स्कैल्प में खुजली, व्हाइट फ्लेक्स और हेयरफॉल… सबकुछ बढ़ जाता है। सही हेयर मास्क और शैम्पू इसे जड़ से हटा सकता है।
Image credits: social media
Hindi
असरदार हेयर मास्क + शैम्पू
क्या आप भी डैंड्रफ की समस्या को तेजी से कंट्रोल करना चाहती हैं। यहां जानें सबसे असरदार हेयर मास्क + शैम्पू, जिन्हें घर पर बनाना आसान है और रिजल्ट भी फास्ट मिलता है।
Image credits: social media
Hindi
दही और नींबू हेयर मास्क
दही स्कैल्प को कूलिंग देता है और नींबू का साइट्रिक एसिड डैंड्रफ की जड़ को खत्म करता है। 3 चम्मच दही और 1 चम्मच नींबू मिलाकर लगाएं। यह मास्क खुजली और जलन तुरंत कम करता है।
Image credits: social media
Hindi
एलोवेरा जेल + टी ट्री ऑयल मास्क
टी ट्री ऑयल एंटी-फंगल होता है जो फंगल डैंड्रफ में चमत्कार करता है। 4 चम्मच एलोवेरा जेल और 2–3 ड्रॉप टी ट्री ऑयल को मिलाकर 30 मिनट तक लगे रहने दें। ये फंगल स्कैल्प के लिए बेस्ट है।
Image credits: social media
Hindi
मेथी दाना + नारियल तेल मास्क
मेथी के दाने स्कैल्प को हील करते हैं और फ्लेक्स कम करते हैं। रातभर भिगोई मेथी पीसकर पेस्ट बना लें और 1 चम्मच नारियल तेल मिलाकर, 25–30 मिनट लगाकर वॉश कर लें।
Image credits: social media
Hindi
नीम पत्तेऔर दही का मास्क
नीम एंटी-बैक्टीरियल माना जाता है। जिद्दी डैंड्रफ में बेहद मददगार। 10–12 नीम पत्ते उबालकर पेस्ट बनाएं और 2 चम्मच दही मिलाएं। इसे 20 मिनट तक स्कैल्प पर लगाएं फिर शैम्पू करें।
Image credits: Freepik
Hindi
डैंड्रफ के लिए बेस्ट शैम्पू कौन-सा?
फंगल डैंड्रफ: Tea Tree या Ketoconazole वाला शैम्पू