Hindi

2025 में ओमेगा-3 फैटी एसिड और प्रोटीन के लिए खूब खाए गए ये 5 बीज

Hindi

अलसी के बीज

फाइबर, ओमेगा-3, और डायजेशन के साथ ही हृदय-स्वास्थ्य को बेहतर बनाने वाले अलसी के बीज भी साल 2025 में खूब पॉपुलर हुए। सीड्स को भूनकर खाने के साथ ही स्मूदी में मिलाया गया।

Image credits: social media
Hindi

चिया सीड्स

ओमेगा-3, फाइबर व प्रोबायोटिक फायदे की वजह से साल 2025 में चिया सीड्स खूब पॉपुलर हुए। इसे पानी में मिलाकर पीने के साथ ही स्मूटी में भी खूब शामिल किया गया।

Image credits: Getty
Hindi

कद्दू के बीज

प्रोटीन और माइक्रोन्यूट्रिएंट से भरपूर कद्दू के बीज पिछले साल खूब पॉपुलर हुए हैं। ये बीज स्वीट्स से लेकर स्नैक्स और सलाद में आसानी से इस्तेमाल हो जाती हैं।

Image credits: social media
Hindi

सनफ्लावर सीड्स

सूरजमुखी के बीज में न सिर्फ ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है बल्कि ये खाने का स्वाद भी फ्रेश कर देते हैं। 

Image credits: our own
Hindi

क्विनोआ सीड्स

ग्लूटेन-फ्री, हाई प्रोटीन सुपरफूड क्विनोआ सीड्स भी साल 2025 में लोगों की थाली में शामिल की गई। सीड्स को सलाद के रूप में पसंद किया गया।

Image credits: freepik

Beetroot देगा इंस्टेंट ग्लो, होने वाली दुल्हन के लिए 5 ब्यूटी हैक्स

फुट केयर की घर में बनाएं 3 क्रैक क्रीम, फटी एड़ियां बनेंगी सॉफ्ट

4 हेयर मास्क जड़ से हटा देंगे डैंड्रफ, जानें कौनसा शैम्पू लगाएं?

पीरियड्स में कमजोरी दूर करने के लिए क्या खाएं? दर्द से मिलेगी राहत