Hindi

बेबी के डार्क स्किन को इन 5 तरीकों से करें फेयर, काम आएंगे ये ट्रिक

Hindi

नारियल तेल से हल्की मालिश

नहाने से पहले, अपने बच्चे की नारियल तेल से हल्की मालिश करें। इससे त्वचा मॉइस्चराइज रहती है, सूखापन कम होता है और उसे प्राकृतिक चमक मिलती है।

Image credits: Getty
Hindi

दूध से क्लिजिंग

रुई के फाहे को कच्चे दूध में डुबोकर बच्चे की स्किन धीरे-धीरे पोंछें। इससे टैनिंग कम होती है और त्वचा मुलायम बनती है।

Image credits: gemini ai
Hindi

बेसन और मलाई

थोड़ा सा बेसन और ताजी मलाई मिलाकर हफ्ते में एक बार हल्के हाथों से लगाएं। यह स्किन को साफ करता है और उसे नेचुरल चमक देता है।

Image credits: gemini ai
Hindi

धूप से बचाव

अपने बच्चे को तेज धूप में बाहर ले जाने से बचें। अगर बाहर जाना जरूरी हो, तो उन्हें पूरे कपड़े पहनाएं और उनकी त्वचा को बचाने के लिए टोपी या छाते का इस्तेमाल करें।

Image credits: pinterest
Hindi

सही पोषण और हाइड्रेशन

मां का दूध, उम्र के हिसाब से पौष्टिक खाना और भरपूर पानी स्किन को अंदर से स्वस्थ रखते हैं, जिससे नेचुरल चमक आती है।

Image credits: gemini ai
Hindi

खास टिप्स

कोई भी उपाय आजमाने से पहले, हमेशा पैच टेस्ट करें, और अपने बच्चे की स्किन पर कभी भी केमिकल क्रीम या "फेयरनेस प्रोडक्ट्स" न लगाएं।

Image credits: pinterest

Walking vs Yoga: 40+ की उम्र में क्या बेहतर, जरा संभलकर चुनें

घड़े जैसा पेट 15 दिन में हो जाएगा फ्लैट, 5 एक्सरसाइज पिघलाएगी चर्बी

मोगरा गजरा यूज के बाद ना फेंके, हेयर के लिए बनाएं जैसमिन ऑयल

8 ऐसे फूड्स जिन्हें खाने से नहीं बढ़ता वजन, चाहे जितना भी खा लें