गर्म तासीर तिल सफेद है या काला? जानें विंटर में कौन बेस्ट?
Health Jan 08 2026
Author: Bhawana Tripathi Image Credits:gemini ai
Hindi
तासीर का अंतर
काले तिल की तासीर गर्म होती है।वहीं सफेद तिल की तासीर हल्की गर्म से न्यूट्रल मानी जाती है। सर्दियों में काले तिल खाना बेस्ट माना जाता है।
Image credits: Getty
Hindi
जुकाम में फायदेमंद काले तिल
काले तिल शरीर को न सिर्फ अंदर से गर्म रखते हैं बल्कि ठंड, जुकाम को दूर रखते हैं। इन्हें गुड़ के साथ मिलाकर सर्दियों में खाना चाहिए।
Image credits: social media
Hindi
एनर्जी देते हैं सफेद तिल
सफेद तिल शरीर को हल्की ऊर्जा देते हैं और रोजाना सेवन के लिए बेहतर माने जाते हैं।चूंकि सफेद तिल तासीर में ठंडे माने जाते हैं इसलिए ठंड में इसका सीमित सेवन करना चाहिए।
Image credits: social media
Hindi
कैल्शियम से भरपूर तिल
कैल्शियम से भरपूर दोनों ही तिल होते हैं। जिन लोगों को हड्डी में दर्द रहता है, उन्हें तिल का सेवन जरूर करना चाहिए।
Image credits: social media
Hindi
आयरन से भरपूर काले तिल
काले तिल आयरन का अच्छा सोर्स माने जाते हैं, जिससे खून की कमी नहीं होती है। इससे शरीर की कमजोरी दूर होती है।
Image credits: Getty
Hindi
खाएं काले के साथ सफेद तिल
सर्दियों और कमजोरी में काले तिल के साथ सफेद तिल सीमित मात्रा में खाएं। दोनों का संतुलित सेवन सर्दियों में शरीर के लिए फायदेमंद रहेगा।