Hindi

गर्म तासीर तिल सफेद है या काला? जानें विंटर में कौन बेस्ट?

Hindi

तासीर का अंतर

काले तिल की तासीर गर्म होती है।वहीं सफेद तिल की तासीर हल्की गर्म से न्यूट्रल मानी जाती है। सर्दियों में काले तिल खाना बेस्ट माना जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

जुकाम में फायदेमंद काले तिल

काले तिल शरीर को न सिर्फ अंदर से गर्म रखते हैं बल्कि ठंड, जुकाम को दूर रखते हैं। इन्हें गुड़ के साथ मिलाकर सर्दियों में खाना चाहिए।

Image credits: social media
Hindi

एनर्जी देते हैं सफेद तिल

सफेद तिल शरीर को हल्की ऊर्जा देते हैं और रोजाना सेवन के लिए बेहतर माने जाते हैं।चूंकि सफेद तिल तासीर में ठंडे माने जाते हैं इसलिए ठंड में इसका सीमित सेवन करना चाहिए। 

Image credits: social media
Hindi

कैल्शियम से भरपूर तिल

कैल्शियम से भरपूर दोनों ही तिल होते हैं। जिन लोगों को हड्डी में दर्द रहता है, उन्हें तिल का सेवन जरूर करना चाहिए।

Image credits: social media
Hindi

आयरन से भरपूर काले तिल

काले तिल आयरन का अच्छा सोर्स माने जाते हैं, जिससे खून की कमी नहीं होती है। इससे शरीर की कमजोरी दूर होती है। 

Image credits: Getty
Hindi

खाएं काले के साथ सफेद तिल

सर्दियों और कमजोरी में काले तिल के साथ सफेद तिल सीमित मात्रा में खाएं। दोनों का संतुलित सेवन सर्दियों में शरीर के लिए फायदेमंद रहेगा।

Image credits: freepik

बेबी के गुलाब सी सॉफ्ट स्किन के लिए ट्राई करें 6 लोशन, जानें कीमत

बेबी के डार्क स्किन को इन 5 तरीकों से करें फेयर, काम आएंगे ये ट्रिक

Walking vs Yoga: 40+ की उम्र में क्या बेहतर, जरा संभलकर चुनें

घड़े जैसा पेट 15 दिन में हो जाएगा फ्लैट, 5 एक्सरसाइज पिघलाएगी चर्बी