Hindi

30 दिन में लंबे-घने चाहिए बाल? ग्रोथ बढ़ाने के लिए फॉलो करें सही डाइट

Hindi

प्रोटीन से भरपूर डाइट

बाल मुख्य रूप से केराटिन नाम के प्रोटीन से बने होते हैं। दाल, अंडे, दूध, दही, पनीर और सोया प्रोडक्ट्स खाने से बाल मजबूत होते हैं और उनकी ग्रोथ तेजी से होती है।

Image credits: gemini ai
Hindi

आयरन से भरपूर खाना

आयरन की कमी से बाल झड़ सकते हैं। पालक, चुकंदर, अनार, गुड़, खजूर और हरी सब्जियां ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाती हैं और स्कैल्प तक ऑक्सीजन पहुंचाती हैं, जिससे बालों की ग्रोथ बेहतर होती है।

Image credits: gemini ai
Hindi

ओमेगा-3 फैटी एसिड

ओमेगा-3 स्कैल्प को पोषण देता है और सूखापन कम करता है। अलसी के बीज, अखरोट, चिया सीड्स और फैटी मछली खाने से बाल घने, चमकदार और मजबूत बनते हैं।

Image credits: gemini ai
Hindi

बायोटिन और विटामिन B

बायोटिन बालों के फॉलिकल्स को मजबूत बनाता है। केले, अंडे, नट्स, बीज, साबुत अनाज और फलियां विटामिन B से भरपूर होते हैं, जो बालों की ग्रोथ में मदद करते हैं।

Image credits: gemini ai
Hindi

विटामिन C से भरपूर फल

विटामिन C कोलेजन बनाने में मदद करता है। आंवला, संतरे, नींबू, अमरूद और स्ट्रॉबेरी खाने से बालों की ग्रोथ तेज़ी से होती है और टूटना कम होता है।

Image credits: gemini ai
Hindi

जिंक और मिनरल्स

बालों की मरम्मत के लिए जिंक बहुत ज़रूरी है। कद्दू के बीज, तिल के बीज, काजू, बादाम और साबुत अनाज बालों का झड़ना रोकते हैं और नए बालों की ग्रोथ में मदद करते हैं।

Image credits: gemini ai
Hindi

पर्याप्त पानी और हेल्दी फैट्स

पानी की कमी से बाल सूखे और कमजोर हो सकते हैं। रोज़ाना पर्याप्त पानी पिएं और बेहतर बालों की ग्रोथ के लिए अपनी डाइट में घी, नारियल तेल और जैतून का तेल जैसे हेल्दी फैट्स शामिल करें।

Image credits: gemini ai

ज्यादा ठंड जान की दुश्मन? कड़ाके की सर्दी में इग्नोर न करें 6 गंभीर लक्षण

गर्म तासीर तिल सफेद है या काला? जानें विंटर में कौन बेस्ट?

बेबी के गुलाब सी सॉफ्ट स्किन के लिए ट्राई करें 6 लोशन, जानें कीमत

बेबी के डार्क स्किन को इन 5 तरीकों से करें फेयर, काम आएंगे ये ट्रिक