- Home
- Lifestyle
- Health
- कोरोना को मिटाने के लिए गेमचेंजर साबित होगी ये दवा, मरने से बचाने में है शानदार रिकॉर्ड
कोरोना को मिटाने के लिए गेमचेंजर साबित होगी ये दवा, मरने से बचाने में है शानदार रिकॉर्ड
- FB
- TW
- Linkdin
अमेरिकी दवा फर्म मर्क और रिजबैक बायोथेरेप्यूटिक्स का कहना है कि इसने गंभीर कोविड की दरों में 50 प्रतिशत की कमी की। इतना ही नहीं, जिसको भी ये दवा दी गई वह रोगी वायरस से बच गए।
रिजबैक के प्रमुख वेंडी होल्मन ने कहा, कोविड वाले लोगों को हॉस्पिटल से दूर रखने में ये दवा कारगर साबित होगी। कहा जा रहा है कि ये दवा वायरस को तेजी से बढ़ने से रोकती है।
कंपनी के मुताबिक, उन्होंने कोविड-19 एंटीवायरल पिल मोलनुपिरवीर (molnupiravir) के लिए अमेरिकी दवा अधिकारियों से इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए जल्दी मंजूरी देने की मांग की है।
कंपनी ने बताया कि ओरल दवा के नतीजे अंतरिम क्लीनिकल ट्रायल में काफी अच्छे मिले हैं। ये दवा कोरोना के सभी वैरिएंट पर प्रभावी हैं। मर्क ने कहा कि इस साल के अंत इस दवा की एक करोड़ कोर्स तैयार करेगी।
भारत में कोरोना की बात करें तो वायरस के कुल 24,354 नए केस सामने आए हैं। देश में कुल कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या 3 करोड़ 37 लाख से ज्यादा हो गई है। रिकवरी रेट 97.86 है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है।
नोट- न्यूज में इस्तेमाल की गईं सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं।
ये भी पढ़ें
नर्क का दरवाजा, जहां रहते हैं जहरीले सांप, अंदर की तस्वीरें देखकर वैज्ञानिक भी रह गए हैरान
बच्चे के दिमाग को खा गए कीड़े, दर्दनाक मौत के बाद पता चला, पार्क में खेलते वक्त हुई थी छोटी सी चूक
HIV से लेकर किडनी की बीमारी तक..दांत पहले ही बता देते हैं, जान लें दांतों से जुड़े 5 संकेतों का मतलब