नई दिल्ली. कोरोना वायरस की दवा को लेकर अभी दुनिया में रिसर्च चल रहा है। अभी तक कोई भी दवा दुनिया में मौजुद नहीं है। लेकिन केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय में राज्यमंत्री श्रीपद नाइक ने दावा किया है कि ब्रिटिश साम्राज्य के उत्तराधिकारी 'प्रिंस चार्ल्स' आयुर्वेदिक और होम्योपैथी दवाओं के सेवन से कोविड-19 से ठीक हुए हैं। नाईक ने 2 अप्रैल को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ने बताया कि मुझे डॉ. आईज़ेक मथाई का फोन आया था। उन्होंने मुझे बताया कि प्रिंस चार्ल्स का आयुर्वेद और होम्योपैथी से किया गया और उनका इलाज सफल रहा। मथाई बेंगलुरू में सौक्य आयुर्वेद रिजॉर्ट चलाते हैं। बतादें कि प्रिंस चार्ल्स पिछले महीने कोरोना वायरस संक्रमण से पॉज़िटिव पाए गए थे और अब उनका स्वास्थ्य ठीक है।