Fake Check: नाम- सलीम नाई, काम- थूक लगाकर हिंदुओं का मसाज करना, जानें क्या है सच?

फेक चेक: फिलहाल दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप चल रहा हैं। इस जानलेवा वायरस ने अभी तक दुनिया के लाखों लोगों को अपना शिकार बना लिया है। इससे मरने वालों की संख्या भी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। भारत में इस वायरस ने कुछ ही दिनों में रौद्र रूप दिखाया। इसके लिए तब्लीगी जमात को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। तब्लीगी जमात के लोग वायरस से संक्रमित होने के बाद अस्पताल जाने की जगह अन्य लोगों को जानते हुए कोरोना फैला रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो सामने आए, जिसमें मुस्लिम लोगों को थूक कर इस वायरस को फैलाते देखा गया। इस बीच कई फेक वीडियोज भी वायरल हुए। इसमें से एक वीडियो जो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा वो है सलीम सलून का।  इसमें नाई थूक लगाकर लोगों का मसाज करते नजर आ रहा है। लेकिन हम आपको बताते हैं इस वीडियो की असलियत। 
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 10, 2020 4:21 AM IST / Updated: Apr 10 2020, 10:06 AM IST

110
Fake Check: नाम- सलीम नाई, काम- थूक लगाकर हिंदुओं का मसाज करना, जानें क्या है सच?
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स सैलून में बेइजते कस्टमर के चेहरे का मसाज करता नजर आया।
210
शख्स ने कस्टमर के चेहरे पर पहले क्रीम लगाई। फिर उसकी आंखें बंद कर उसका मसाज करने लगा। लेकिन इस दौरान उसने एक घिनौना काम किया।
310
मसाज वाले ने अपने मुंह से थूककर उसे क्रीम में मिलाया और उससे शख्स का मसाज करने लगा।
410
लोग इस वीडियो को तेजी से शेयर कर रहे हैं। वीडियो के साथ कहा गया कि मुस्लिम समाज इस तरह थूक के जरिये कोरोना फैला रहा है।
510
वीडियो के साथ जो पोस्ट वायरल हुआ, उसमें लिखा है कि सलीम हेयर सैलून, यहां जाने वाले सभी हिन्दू भाइयों से निवेदन है कि यहां बाल कटवाने ना जाएं। ऐसा इसलिए कि ये मसाज वाला घिनौना काम कर कोरोना फैला रहा है।
610
साथ ही पोस्ट के जरिए हिंदुओं से निवेदन किया गया कि भूल से भी मुस्लिम से बाल-दाढ़ी ना बनवाएं। सिर्फ हिंदुओं के दुकान से ही बाल कटवाएं।
710
लेकिन हम आपको बता दें कि ये पोस्ट सच नहीं है। पोस्ट में लिखी बात सिर्फ समाज में धर्म के नाम पर हिंसा फैलाने के लिए है। ये वीडियो जून 2015 में ही यूट्यब पर अपलोड हुआ था।
810
ये वीडियो एक प्रैंक था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। आज इस वीडियो को कोरोना के दौरान दुबारा फैलाया जा रहा है।
910
दरअसल, भारत में कोरोना फैलाने का जिम्मेदार तब्लीगी जमात को माना जा रहा है। ये लोग छिपकर बैठे हैं और अगर पकड़े जा रहे हैं, तो सभी पर थूक दे रहे हैं। ऐसे में इस वीडियो को फिर से सर्कुलेट किया जा रहा है।
1010
लेकिन इस वीडियो का कोरोना से कोई लेना देना नहीं है। बता दें कि हाल में कई वीडियोज वायरल हुए हैं, जिसमें मुस्लिम समाज के लोगों को फलों के ऊपर थूकते हुए देखा जा सकता है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos