पत्थर लिए खड़े पुलिसवाले को बताया जा रहा दिल्ली हिंसा का जिम्मेदार, जानिए क्या है वायरल पोस्ट की सच्चाई

Published : Feb 27, 2020, 05:26 PM IST

फैक्ट चेक डेस्क. संशोधित नागरिकता कानून को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में पिछले तीन दिनों तक हुई हिंसा में अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं, उत्तर पूर्वी दिल्ली इलाके में हुई हिंसा के बाद अब शांति व्यवस्था कायम है। वहीं, 250 से ज्यादा घायल हैं। इन सब के इतर सोशल मीडिया यूजर इस दंगे का जिम्मेदार दिल्ली पुलिस को बता रहे हैं। ऐसे में हाथ में पत्थर लिए एक पुलिस वाले की तस्वीर वायरल तेजी से वायरल हो रही है।

PREV
13
पत्थर लिए खड़े पुलिसवाले को बताया जा रहा दिल्ली हिंसा का जिम्मेदार, जानिए क्या है वायरल पोस्ट की सच्चाई
क्या हो रहा वायरलः सोशल मीडिया यूजर्स फोटो शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि दिल्ली हिंसा के लिए पुलिस वाले जिम्मेदार हैं। सोशल मीडिया यूजर कह रहे हैं कि जिनकी जिम्मेदारी माहौल ठीक रखने की है उनकी वजह से ही दिल्ली का माहौल खराब है ????? क्या आप जानते हैं यह पत्थरबाज कौन है !!!
23
क्या है सच्चाईः सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर की जब हकीकत जांची गई तो सच्चाई कुछ और ही है। NewsGlitz - Next Generation Tamil News Channel नामक चैनल ने एक वीडियो अपने चैनल पर 23 जनवरी 2017 को पब्लिश किया था। जिसके थंबनेल पर वायरल पुलिसवाले की तस्वीर लगी हुई दिखाई दी।
33
एक अन्य ट्विटर यूजर वासुकी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर 24 जनवरी 2017 को एक कोलाज पोस्ट किया था, जिसमें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर दिखाई दी। हालांकि वायरल पोस्ट के पड़ताल के दौरान यह तस्वीर जल्लीकट्टू को लेकर 2017 में हुए विरोध के दौरान की है। जिससे यह साफ है कि दिल्ली हिंसा के नाम पर पुलिस वालों की गलत तस्वीरें वायरल की जा रही है।

Recommended Stories