Fact Check: 300 सालों से समाधी में लीन था ये योगी, इस हाल में जिंदा निकाला गया बाहर

Published : Feb 27, 2020, 01:58 PM IST

फेक चेकर: सोशल मीडिया पर ऐसी कई खबरें सामने आती हैं, जिनपर यकीन कर पाना मुश्किल होता है। ये खबरें जब एक बार बाहर आती हैं, तो एक के बाद एक कई लोग इन्हें शेयर करने लगते हैं और देखते ही देखते ये खबरें आग की तरह फैल जाती हैं। ऐसी ही एक खबर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सामने आए इस वीडियो में एक बुजुर्ग दिखाई दे रहा है। इसके चेहरे पर अजीब से निशान हैं। वीडियो में कहा जा रहा है कि ये एक योगी है जो बीते तीन सौ साल से समाधि में लीन था। अब जाकर इसे निकाला गया। वो भी जिंदा। 

PREV
110
Fact Check: 300 सालों से समाधी में लीन था ये योगी, इस हाल में जिंदा निकाला गया बाहर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक व्यक्ति नजर आ रहा है। उसके शरीर पर कई घाव भी साफ दिख रहे हैं।
210
इन घावों से खून निकल रहा है। दावा किया जा रहा है कि ये व्यक्ति योगी सिद्धार्थ हैं जो आज से तीन सौ साल पहले समाधि पर चले गए थे।
310
योगी सिद्धार्थ तमिलनाडु के वल्लियूर में समाधि पर गए थे। वहीं से इस व्यक्ति को तीन सौ साल बाद निकाला गया।
410
हम आपको बता दें कि ये दावा सच नहीं है। सोशल मीडिया पर वीडियो के साथ लिखा नजर आया कि तमिलनाडु के वल्लियूर में एक मंदिर की खुदाई के दौरान योगी सिद्धार्थ को जिंदा बाहर निकाला गया।
510
लेकिन आपको बता दें कि ये असलियत नहीं है। वायरल हो रहा वीडियो काफी पुराना है। इसे पहले भी कई बार सोशल मीडिया पर शेयर किया जा चुका है।
610
कुछ समय पहले इस वीडियो को विदेशी वेबसाइट डेली मेल ने शेयर किया था। वीडियो में दावा किया गया कि भालू की गुफा में कई महीने बिताने के बाद इस व्यक्ति को इस हाल में बाहर निकाला गया था।
710
खबर के फैलते ही एएफपी ने इसका फैक्ट चेक किया था। इसमें जो बात सामने आई, उसने अभी दावों को गलत साबित कर दिया।
810
असल, में वीडियो में दिख रहा शख्स अलेक्सेंडर है। पता चला कि इस शख्स को अकोबे शहर से निकाला गया था।
910
बाद में कई मीडिया हाउस ने भी इस खबर को प्रकाशित किया।
1010
जब भारत में ये वीडियो वायरल हुआ, तो इसे धर्म से जोड़ दिया गया।

Recommended Stories