नई दिल्ली. लॉकडाउन के बीच लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं इस बीच बीते कुछ दिनों से एक मामला खासा गर्माया हुआ है। 4 जून को आसिफ़ खान नाम और @MdAsif35534489 ट्विटर हैंडल से किए ट्वीट के स्क्रीनशॉट वायरल हो गए। अब इस अकाउंट को डिलीट या डिएक्टिवेट किया जा चुका है, उसने भड़काऊ और नफ़रत फैलाने वाले ट्वीट पोस्ट किए थे। अकाउंट से भगवान राम और सीता मां को लेकर भी भद्दी टिप्पणी की गईं जिससे लोग भड़क गए। इस अकाउंट के बायो में दावा किया गया था कि वह भारतीय एयरलाइन गो एयर में कैबिन क्रू के तौर पर काम करता है। कंपनी ने संज्ञान लेते ही आसिफ खान को नौकरी से निकाल दिया। पर जब असली आसिफ खान ने फेसबुक पर अपनी कहानी लिखी तो फर्जी आसिफ की पूरी पोल खुल गई।
फैक्ट चेक हम आपको बताते हैं कि आखिर कौन शख्स ऐसे भड़काऊ और नफ़रत फैलाने वाले ट्वीट पोस्ट कर रहा था और उससे किसकी नौकरी गई?