जीत के बाद बोले अमानातुल्ला, इंसा अल्लाह जल्द ही भारत में इस्लाम की जीत होगी; जानें क्या है सच्चाई

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को बड़ी जीत मिली है। लेकिन नतीजों के बाद से ही सोशल मीडिया पर तमाम ऐसी बातें और बयान वायरल हो रहे हैं, जिनका सच से कोई लेना देना भी नहीं है। लोग सच मानकर इन बयानों को धड़ाधड़ शेयर भी कर रहे हैं। ऐसा ही एक बयान ओखला के आप विधायक अमानातुल्ला का वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि उन्होंने जीत के बाद कहा, आज इस्लाम जीता है, जल्द ही पूरे भारत में इस्लाम की जीत होगी।

Asianet News Hindi | Published : Feb 13, 2020 7:09 AM IST
15
जीत के बाद बोले अमानातुल्ला, इंसा अल्लाह जल्द ही भारत में इस्लाम की जीत होगी; जानें क्या है सच्चाई
क्या है मामला? : आप विधायक अमानातुल्ला चुनाव के पहले से ही चर्चा में हैं। अब उनका एक ट्वीट सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि उसमें इन्होंने कहा, 13 राउंड पूरे होने के बाद 72 हजार वोटों से आगे चल रहा हूं।
25
इसमें आगे लिखा है, आज शाहीन बाग जीता, आज हमारा इस्लाम जीता है। इंसा अल्लाह जल्द ही पूरे भारत में इस्लाम की जीत होगी। मेरे सभी मुस्लिम भाई बहनों का शुक्रिया, सबने मिलकर अपनी ताकत दिखाई, एकता बनाएं रखना। हम इतिहास जरूर दोहराएंगे।
35
क्या है ट्वीट की सच्चाई? सोशल मीडिया पर जो स्क्रीन शॉट शेयर किया जा रहा है, उसमें समय लिखा है, 11 फरवरी 12.08 बजे। यानी यह मतगणना के दिन का ही। लेकिन जब Asianetnews hindi की टीम ने अमानातुल्ला का ट्विटर देखा तो हमें यह ट्वीट मिला। जिसे शेयर किया जा रहा है।
45
हालांकि, यह ट्वीट शेयर किए जा रहे ट्वीट से थोड़ा अलग है। यानी अमानातुल्ला ने 12.08 मिनट पर एक ट्वीट तो किया लेकिन उसमें सिर्फ इतना लिखा है, उसमें इन्होंने कहा, 13 राउंड पूरे होने के बाद 72 हजार वोटों से आगे चल रहा हूं। यानी हमारी पड़ताल में वायरल हो रहा ट्वीट झूठ साबित हुआ।
55
कौन हैं अमानातुल्ला? : अमानातुल्ला आम आदमी पार्टी के विधायक हैं। वे पिछले 2 बार से ओखला सीट से विधायक हैं। अमानातुल्ला जामिया में पढ़े हैं, हालांकि, उन्होंने अपनी डिग्री पूरी नहीं की। इससे पहले 2013 में अमानातुल्ला एलजेपी से चुनाव लड़े थे, लेकिन वे हार गए थे। नागरिकता कानून के खिलाफ हुई दिल्ली में हिंसा के मामले में अमानातुल्ला को आरोपी भी बनाया गया है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos