जैसे ही जीत गई आम आदमी पार्टी, शाहीन बाग में खाली हो गए टेंट, जानें वायरल खबर की सच्चाई

फेक चेकर: सोशल मीडिया पर एक गलत जानकारी फैलते समय नहीं लगता। ऐसा ही कुछ हुआ दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद। दरअसल, जैस ही चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की, वैसे ही एक तस्वीर वायरल हुई। इसमें शाहीनबाग में खाली दरी बिछी नजर आ रही थी। तस्वीर के साथ खबर बनाई गई कि आप के जीतते ही शाहीन बाग खाली हो गया। इसके बाद तो ये खबर वायरल हो गई। लेकिन हम आपको बताते हैं इस तस्वीर और इस दावे की सच्चाई... 

Asianet News Hindi | Published : Feb 12, 2020 6:32 AM IST / Updated: Feb 12 2020, 10:05 PM IST
110
जैसे ही जीत गई आम आदमी पार्टी, शाहीन बाग में खाली हो गए टेंट, जानें वायरल खबर की सच्चाई
फ्लैश किए गए इस खबर को बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने शेयर किया।
210
इस ट्वीट के बाद एक-एक कर कई मीडिया संस्थानों ने इस खबर को फ़्लैश किया।
310
साथ ही करीब 3500 लोगों ने इसे रीट्वीट किया।
410
इन खबरों में दावा किया गया कि आम आदमी पार्टी की जीत के बाद शाहीन बाग़ से आंदोलनकारी चले गए हैं। अब वहां कोई मौजूद नहीं है।
510
साथ ही कहा गया कि शाहीनबाग यानी ओखला से जैसे ही अमानतुल्लाह को जीत मिली, आंदोलन खत्म कर दिया गया।
610
लेकिन शेयर की गई तस्वीर और उसके साथ के दावे बिल्कुल गलत हैं।
710
शेयर की गई तस्वीर को मंगलवार सुबह 8 खींचा गया था, जब कई आंदोलनकारी सो रहे थे। जबकि महिलाएं वहां पहुंची नहीं थी।
810
9 बजे के बाद वहां आंदोलनकारी आने लगे और 12 बजे तक जगह पूरी भर गई।
910
साथ ही मंगलवार को आंदोलनकारियों ने मौन प्रदर्शन किया था।
1010
ये आंदोलन शाम तक चला था। ऐसे में तस्वीर और उसके साथ आंदोलन खत्म होने का दावा पूरी तरह गलत था।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos