क्या अरविंद केजरीवाल पर महिला ने फेंका नाली का गंदा पानी? वायरल हुआ वीडियो लेकिन सच कुछ और
नई दिल्ली. राजधानी में विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब 11 फरवरी मगंलवार को नतीजे घोषित होने हैं। क्जिट पोल में मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में एक बार फिल अरविंद केजरीवाल की सरकार बनती नजर आ रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो और कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इस फोटो के साथ दावा किया जा रहा है कि, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर एक महिला ने गंदा नाली का पानी फेंका, जब वह दिल्ली की गलियों में दौरा करने निकले थे। तेजी से वायरल हो रही इस तस्वीर से सोशल मीडिया पर सनसनी मची हुई है। आइए जानते हैं आखिर माजरा क्या है?
चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से जुड़ी तरह-तरह की तस्वीरें और दावे वायरल होते रहे हैं। वहीं खुद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव में प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया था। उन्होंने जमकर दिल्ली की जनता को ऑनलाइन लुभाया और इसके लिए कैंपेन भी चलाए। अब केजरीवाल की एक तस्वीर वायरल हो रही है इसमें उनके कपड़े गीले नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि जब वे प्रचार के दौरान एक गली से गुजरे से तो महिला ने उनके ऊपर गंदा पानी फेंक दिया।
फेसबुक यूजर "हार्दिक गोयल" ने हिंदी में एक दावे के साथ तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, "शुरुआत हो गई है, एक महिला ने केजरीवाल पर वही गंदा पानी फेंक दिया जो नल से आ रहा है।" इस पोस्ट पर लोगों के कमेंट्स हैं। वहीं ट्विटर पर भी यही फोटो सेम कैप्शन के साथ शेयर की जा रही है।
तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि, दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल से खुश नहीं है। ऐसे में जब दिल्ली सीएम चुनाव प्रचार के दौरान एक गली से गुजरे से तो घरों में नल से आ रहे गंदे पानी को महिला ने उन पर ही फेंक दिया। इसके साथ केजरीवाल की गीली शर्ट को इंगित किया जा रहा है। हालांकि फैक्ट चेकिंग में तस्वीर से जुड़ी सच्चाई कुछ और ही है।
अब बात आती है केजरीवाल की इस तस्वीर की। क्या वाकई दिल्ली सीएम पर महिला ने गंदा पानी फेंका था? तो हम आपको बता दें कि नहीं केजरीवाल की शर्ट गंदे पानी के कारण नहीं बल्कि पसीने से गीली हुई है। ये तस्वीर अगस्त 2017 की है जब अरविंद केजरीवाल बवाना उपचुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे। उस समय किसी ने भी गंदे पानी को फेंकने की कोई घटना नहीं बताई थी। मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया था बल्कि केजरीवाल का वीडियो जरूर है जिसमें वे जनता को संबोधित कर रहे हैं और पसीने से लथपथ नजर आ रहे हैं। उनके साथ मौजूद दूसरे मंत्री भी पसीने में तर-बतर हैं।
इस तरह फैक्ट चेकिंग में मिली जानकारी के मुताबिक हम कह सकते हैं कि, दिल्ली चुनाव 2020 में केजरीवाल के साथ ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। इस पोस्ट के साथ वायरल हो रही तस्वीर अगस्त 2017 से ली गई है जब केजरीवाल बवाना उपचुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे। तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा फर्जी और बेबुनियाद है।