क्या ये यूपी में ओवैसी की रैली की भीड़ है? ये तस्वीर दिखाकर आपसे बोला जा रहा है बड़ा झूठ

Published : Jul 18, 2021, 04:02 PM IST

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में साल 2022 में विधानसभा चुनाव है। भाजपा- कांग्रेस- सपा-बसपा के अलावा असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) भी इस बार मैदान में उतर सकती है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक विशाल रैली की तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीरे के साथ दावा किया जा रहा है कि ये पश्चिमी यूपी में ओवैसी की रैली थी। ऐसे में बताते हैं कि आखिर इस वायरल तस्वीर का सच क्या है...?

PREV
15
क्या ये यूपी में ओवैसी की रैली की भीड़ है? ये तस्वीर दिखाकर आपसे बोला जा रहा है बड़ा झूठ

वायरल तस्वीर का सच क्या है?
एशियानेट न्यूज की हिंदी टीम ने जब इस वायरल तस्वीर की पड़ताल की तो सच सामने आ गया। ओवैसी के पश्चिमी यूपी में कई कार्यक्रम किए हैं, लेकिन ये तस्वीर उनके किसी कार्यक्रम की नहीं है बल्कि बांग्लादेश में 2019 में ली गई है, जब चटगांव के मुरादपुर इलाके में पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन ईद-मिलाद-उन-नबी के मौके पर विशाल जुलूस निकला था।

तस्वीर को साल 2019 में भी वायरल किया गया था। तब तस्वीर के साथ दावा किया गया था कि ये मुंबई में सीएए विरोध में निकाली गई रैली है।
 

25

तस्वीर का सच कैसे पता चला?
तस्वीर का सच जानने के लिए गूगल के रिवर्स सर्चिंग टूल की मदद ली गई। सर्च करने पर कई लिंक मिले। 

एक लिंक यूट्यूब का भी मिला। जहां 11 नवंबर 2019 को वीडियो अपलोड किया गया था, जिसका कैप्शन था, दुनिया का सबसे बड़ा जश्न जूलस। अल्लामा ताहेर शाह (एमजेए) 2019 चटगांव बांग्लादेश। इस वीडियो में वही जगह और लोग दिख रहे हैं जो वायरल तस्वीर में दिख रहे हैं। 

35

इसी जुलूस की एक तस्वीर को 10 नवंबर 2019 को एक बांग्लादेशी यूजर ने भी ट्वीट किया था। 

 

45

बांग्लादेश समाचार पोर्टल बांग्ला न्यूज 24 ने इसी तरह की तस्वीर के साथ 10 नवंबर 2019 को एक आर्टिकल पब्लिश किया था।  

55

निष्कर्ष
ये सच है कि ओवैसी ने हाल ही में पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों का दौरा किया है। मीडिया रिपोर्ट्स में उनके कार्यक्रम की की तस्वीरें भी सामने आई हैं। लेकिन ओवैसी के नाम पर जो तस्वीर वायरल हो रही है वह ईद के जुलूस की बांग्लादेश से 2019 की तस्वीर है।

Recommended Stories