वायरल मैसेज में क्या है?
मैसेज में लिखा है, बेरोजगार हैं तो आज ही भर लें ये फॉर्म। वेतन 18000 रुपए से 32000 रु हर माह। एक परिवार एक नौकरी योजना। निशुल्क आवेदन फॉर्म भरें। शैक्षणिक योग्यता में लिखा गया है कि अनपढ़ को 18 हजार रु. 8वीं पास को 28 हजार रु और 10वीं पास को 32 हजार रुपए दिए जाएंगे। मैसेज में सबसे नीचे अप्लाई नाऊ का विकल्प दिया गया है। हालांकि अप्लाई नाऊ पर क्लिक करने पर क्लिक नहीं हुई।