देश में कोरोना की दूसरी लहर से लोग बुरी तरह से डरे हुए हैं। अबकी बार युवा और बच्चे भी तेजी से संक्रमित हो रहे हैं। कई जगहों पर ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी हुई। ऐसे में सरकार ने वैक्सीनेशन को तेज कर दिया है। अब 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लग सकती है। लेकिन वैक्सीन को लेकर लोगों के जहन में कई सवाल और मिथक हैं, जिनकी वजह से वे वैक्सीन लगवाने से बच रहे हैं। यहां उन्हें मिथकों का सच बता रहे हैं।