मनप्रीत सिंह आनंदपुर के रहने वाले हैं. वो अपना बिज़नेस चलाते हैं और उनके परिवार वाले किसान हैं। उन्होंने कहा, “हर तरह के लोग किसानों के समर्थन में खड़े हैं। वायरल हो रही तस्वीर में दिखने वाली कार मेरी है। ये मर्सिडीज़ G-क्लास की तरह दिखती है। मैं छिपा नहीं रहा क्योंकि मैं भी टैक्स देने वाला आम शख्स हूं। ये काफ़ी बुरा है कि मेरी कार की तस्वीर किसानों के प्रदर्शन को बदनाम करने के लिए इस्तेमाल की जा रही है। ये ऑनलाइन हमले मेरे और किसानों के हौसलों को पस्त नहीं कर सकेंगे।”