फेक न्यूज़ फैलाने वाली वेबसाइटें
आजकल नकली समाचार वेबसाइटों की भरमार है। ऐसी वेबसाइटें केवल झूठी खबरें ही छापती हैं। यह छोटी-छोटी बातों को इतना बड़ा चढ़ाकर बताती हैं जो लोगों के मन में भ्रम की स्थिति पैदा कर देती हैं। या तो यह अनावश्यक रूप से किसी की बहुत ज्यादा तारीफ करती हैं या फिर किसी के बारे में अत्यधिक अपमानजनक लेख लिखती हैं। इनका उद्देश्य जनता में नफरत फैलाना होता है।
सबसे पहले जिस वेबसाइट पर आर्टिकल पढ़ रहे हैं उस वेबसाइट का नाम देखिए। अगर वह वेबसाइट किसी मुख्य समाचार पत्रों से जुड़ी नहीं है और उसका नाम कुछ फर्जी टाइप है तो तुरंत उसे पढ़ना बंद कर दें। झूठी खबरें छापने वाली वेबसाइटें होती हैं वह मुख्य वेबसाइट के नकली नामों का प्रयोग करती हैं। इसलिए फर्जी फेक न्यूज वेबसाइट्स से बचें।