फैक्ट चेक डेस्क. सोशल मीडिया पर जलती-बुझती रोशनी से जगमगाती एक इमारत की फोटो खूब शेयर हो रही है। इमारत पर थिरकती रोशनी की किरणें अतरंगी आकृतियां बना रही हैं जिन्हें देखने के लिए मजमा जुटा हुआ है। इसे प्रोजेक्शन मैपिंग कहते हैं। इस वीडियो को जोधपुर के मशहूर उम्मेद पैलेस का बताया जा रहा है। दावे के मुताबिक, इस लाइटनिंग को देखने का किराया 3000 रुपये है। फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि आखिर इस वायरल वीडियो का सच क्या है?