वायरल तस्वीर को सोशल मीडिया पर ही कई यूजर्स ने पाकिस्तान का बताया है। तस्वीर को गौर से देखने पर हमें उसमें नजर आ रहे ट्रकों पर कुछ लिखा नजर आया है। हमने इस तस्वीर को विश्वास न्यूज में उर्दू भाषा में फैक्ट चेक करने वाली सहयोगी फैक्ट चेकर को दिखाया।उन्होंने बताया -‘ट्रकों पर जो भाषा लिखी हुई नजर आ रही है, वह उर्दू नहीं, बल्कि अरबी है।’ दूसरा, इन ट्रकों की बनावट भी भारत में नजर आने वाले ट्रकों से मेल नहीं खाती है। तस्वीर में नजर आ रहे ट्रकों की बनावट पाकिस्तान के ट्रकों से मिलती-जुलती हैं।
हमें ऐसी कई न्यूज रिपोर्ट मिली, जिसमें पाकिस्तान के कघन घाटी में भारी बर्फबारी का जिक्र था।