फैक्ट चेक
सबसे पहले वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज टूल में अपलोड करके खोजना शुरू किया। शुरुआती सर्च में ही हमें पता चल गया कि तस्वीर का बनारस से दूर तक कोई संबंध नहीं है। तस्वीर दुबई के पाम जुमेराह की है।
दुबई में समुद्र में बना पाम जुमेराह अपनी डिजाइन और सुविधाओं के लिए पूरी दुनिया में ख्यात है। यहां बड़ी हस्तियों के घर और होटल हैं। इसके बारे में आप यहां पढ़ सकते हैं। पाम जुमेराह के इस वीडियो में Youtube पर देखा जा सकता है।