पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की तस्वीर वायरल ? FACT CHECK में जानें सच्चाई

फैक्ट चेक डेस्क. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में एक औरत बच्चे को गोद में लिए हुए है। तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की तस्वीर है। तस्वीर में वे अपनी मां कृष्णा देवी के साथ हैं। फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि आखिर इस तस्वीर की सच्चाई क्या है? 

Asianet News Hindi | Published : Dec 28, 2020 1:10 PM IST
14
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की तस्वीर वायरल ? FACT CHECK में जानें सच्चाई

वायरल पोस्ट क्या है?

 

फेसबुक पर यह पोस्ट मिशन अखंड हिन्दू राष्ट्र निर्माण नामक यूजर ने साझा की है, जिस पर लिखा गया हैः मां की गोद में बालक अटल जी। 

24

फैक्ट चेक

 

हमने तस्वीर की सच्चाई जानने कुछ पड़ताल शुरू की। सबसे पहले वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च की मदद से ढूंढा। काफी ढूंढने के बाद हमें बिना क्रॉप हुई यह तस्वीर रानु शंकर नामक यूजर के फेसबुक वॉल पर दो साल पहले अपलोड की हुई मिली। शंकर ने यह तस्वीर 8 मार्च 2018 को पोस्ट की थी, लेकिन उन्होंने तस्वीर के साथ कुछ भी नहीं लिखा था।

 

रानु शंकर मुजफ्फरपुर के कमलपुरा के रहने वाले हैं और  गांधी स्वराज आश्रम नामक संस्थान चलाते हैं। उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में पारु विधानसभा सीट से जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) से चुनाव भी लड़ा था।

34

उन्होंने बताया कि यह तस्वीर उनके बचपन की तस्वीर है और तस्वीर में उनके साथ उनकी मां नीलम शंकर हैं। रानु शंकर के अनुसार, यह तस्वीर उन्होंने दो साल पहले मदर्स डे के मौके पर अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर की थी, जिसके बाद कुछ लोगों ने इस क्राॅप कर अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की तस्वीर बता कर शेयर करना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि उनका जन्म 1976 में हुआ था और यह तस्वीर 1977 या 1978 में खींची गई थी। 1980 में उनकी मां का निधन हो गया था।
 

44

ये निकला नतीजा  

 

महिला की गोद में बच्चे की तस्वीर अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की तस्वीर नहीं, बल्कि समाज सेवी रानु शंकर की बचपन की तस्वीर है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos