नई दिल्ली. कोरोना का संक्रमण भारत में बढ़ता जा रहा है। संक्रमित मरीजों की संख्या अब तक 37 हजार के पार जा चुकी है। इस बीच हाल में भारतीय सेना ने 3 मई को लॉकडाउन के बीच अस्पतालों में फूल बरसाकर हेल्थ वर्कर्स का हौसला बढ़ाया। अब इस बीचएक वीडियो के जरिए कहा जा रहा है कि गाजियाबाद में पंजाब नेशनल बैंक के कई कर्मचारी संक्रमित पाए गए। बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पंजाब नेशनल बैंक की गाजियाबाद स्थित लोनी ब्रांच से कर्मचारियों को निकाल कर एम्बुलेंस में भेजते देखा जा सकता है।
फैकेट चेकिंग में आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है?