'पंजाब नेशनल बैंक के सभी कर्मचारियों को हुआ कोरोना'...एम्बुलेंस में ले जाने का वीडियो वायरल, जानें सच

नई दिल्ली. कोरोना का संक्रमण भारत में बढ़ता जा रहा है। संक्रमित मरीजों की संख्या अब तक 37 हजार के पार जा चुकी है। इस बीच हाल में भारतीय सेना ने 3 मई को लॉकडाउन के बीच अस्पतालों में फूल बरसाकर हेल्थ वर्कर्स का हौसला बढ़ाया। अब इस बीचएक वीडियो के जरिए कहा जा रहा है कि गाजियाबाद में  पंजाब नेशनल बैंक के कई कर्मचारी संक्रमित पाए गए। बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पंजाब नेशनल बैंक की गाजियाबाद स्थित लोनी ब्रांच से कर्मचारियों को निकाल कर एम्बुलेंस में भेजते देखा जा सकता है। 

 

फैकेट चेकिंग में आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है? 

Asianet News Hindi | Published : May 3, 2020 10:59 AM IST / Updated: May 03 2020, 04:56 PM IST
16
'पंजाब नेशनल बैंक के सभी कर्मचारियों को हुआ कोरोना'...एम्बुलेंस में ले जाने का वीडियो वायरल, जानें सच

वायरल पोस्ट क्या है? 

 

वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि पंजाब नेशनल बैंक के सभी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

26

किया दावा किया जा रहा है? 

 

वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि गाजियाबाद में एक ब्रांच में पंजाब नेशनल बैंक के लगभग सभी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। उनको एंम्बुलेंस में भरकर ले जाया गया। 

36

सच क्या है?

 

फैक्ट चेकिंग में हमने पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है। पीएनबी लोनी ब्रांच के सभी कर्मचारी नहीं, बल्कि केवल एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इस मामले पर लोनी एसडीएम खालिद अंजुम ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक की लोनी ब्रांच में एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद दो गार्ड सहित बैंक के 17 कर्मचरियों को क्वारनटीन में भेजा गया।

 

वहीं बैंक की ब्रांच को सील कर दिया गया है और इसे सैनिटाइज किया जा रहा है।  यह घटना बलरामपुर इलाके की 28 अप्रैल की है, वायरल हो रहा वीडियो भी उसी दिन का है, जब बैंक को खाली करवा कर सील किया गया था।

46

लिहाजा वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह सही नहीं है, क्योंकि खबर लिखे जाने तक बैंक के केवल एक कर्मचारी को कोरोना वायरस हुआ है, न कि सब कर्मचारियों को।

56

ये निकला नतीजा 

 

मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, गाजियाबाद जिले में खबर लिखे जाने तक कोरोना वायरस के कुल 66 मामले सामने आए हैं। इनमें से 44 रोगी ठीक हो चुके हैं। जिले में कोरोना वायरस के आठ हॉटस्पॉट थे।

66

अब तक यह रेड जोन में था लेकिन पिछले 14 दिनों से कोई नया केस सामने नहीं आने के बाद शुक्रवार 01 मई को सभी आठ हॉटस्पॉट को खोल दिया गया और गाजियाबाद जिले को अब रेड जोन से निकालकर ऑरेंज जोन मे डाल दिया गया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos