Fact Check. बकरों में फैला कोरोना वायरस, लकवा खाकर धड़ाधड़ गिर रहे जानवरों का वीडियो वायरल

अजमेर. कोरोना वायरस को लेकर देश में काफी कोहराम मचा हुआ है। 22 मार्च रविवार को प्रधानमंत्री ने जनता कर्फ्यू भी लगा दिया है। देशबंदी के बीच सोशल मीडिया पर लोग वायरस को लेकर अफवाहों से घिरे हैं। ऐसे में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि भारत में अब कोरोना वायरस इंसानों से जानवरों में फैलने लगा है। फैक्ट चेकिंग में आइए जानते हैं आखिर इस खबर की सच्चाई क्या है?

Asianet News Hindi | Published : Mar 21, 2020 6:48 AM IST / Updated: Mar 24 2020, 04:35 PM IST

16
Fact Check. बकरों में फैला कोरोना वायरस, लकवा खाकर धड़ाधड़ गिर रहे जानवरों का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब सामने आया है। राजस्थान के अजमेर में बकरे-बकरियों में कोरोना हो गया है। इसमें कहा जा रहा है कि अजमेर, राजस्थान की बकरा मंडी कोरोना वायरस (COVID-19) की चपेट में आ गयी है।
26
वायरल पोस्ट क्या है? फेसबुक पर कई यूजर्स ने वीडियो शेयर किया इसमें कैप्शन लिखा, ‘किसी वायरस के चलते मंडी में बकरियां बीमार पड़ रही हैं और उन्हें लकवा भी मार रहा है।’
36
क्या दावा किया जा रहा है? पूरे देश में कोरोना वायरस के चलते ये वीडियो शेयर किया जा रहा है। हालांकि वीडियो में कहीं भी कोरोना वायरस का नाम नहीं लिया गया लेकिन माहौल बनाते हुए इसे कोरोना से ही जोड़ा जा रहा है। शेयर करने वाले यूजर दावा कर रहे हैं कि बकरियों को कोरोना वायरस की चपेट में आकर लकवा मार गया।
46
दावे की सच्चाई क्या है? दरअसल ये वायरल वीडियो यूट्यूब पर 12 दिसंबर, 2019से मौजूद है। भारत में कोरोना वायरस के पहले संक्रमण के मिलने की तारीख़ थी 30 जनवरी, 2020। ऐसे में हम कह सकते हैं कि बकरियों की बीमारी का ये वीडियो पुराना है और इससे कोरोना वायरस का कोई संबंध नहीं है। वहीं राजस्थान के पशुपालन विभाग के एडिशनल डायरेक्टर के पद पर तैनात डॉक्टर प्रदीप सारस्वत ने बताया कि “भारतीय सरकार ने हमें ये वीडियो भेजा हमें मालूम था कि ये वीडियो पुराना है और फ़ेक है लेकिन फिर भी मैंने इसकी जांच की। ये फ़ेक वीडियो है और इस इलाके में बकरियों को होने वाले किसी भी संक्रमण की कोई रिपोर्ट हमें नहीं मिली।”
56
असल में कोरोना के कहर को देश मीट खाने के ख़िलाफ़ एक नेरेटिव बनाया जा रहा है। राजस्थान में जानवरों में कोई वायरस नहीं फैला है। कोरोना वायरस के दौरान अफवाहें फैलाई जा रही हैं।” यहां ये बात नोट किये जाने लायक है कि ये वीडियो अजमेर की बकरा मार्केट का नहीं है।
66
ये निकला नतीजा- इस तरह से ये ज़रूर कहा जा सकता है कि अजमेर की बकरा मंडी में वायरस के प्रकोप फैलने संबंधी एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इसके दावों में कोई सच्चाई नहीं है। कहीं भी बकरी या जानवरों में कोरोना वायरस नहीं फैला है। हालांकि इससे पहले COVID-19 से संक्रमित ब्रॉयलर चिकन के बारे में ग़लत ख़बर फैली थी।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos