फैक्ट चेक डेस्क. China tsunami video viral fact check: सोशल मीडिया पर सुनामी का एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें कुछ लोग किसी छत पर खड़े हैं और नीचे बाढ़ में वाहनों समेत कई चीजें बहती नज़र आ रही हैं। अलग-अलग ड्यूरेशन में यही वीडियो कई यूजर्स ने एक ही दावे के साथ शेयर किया। इन दावों के मुताबिक यह सुनामी चीन में आई है। भगवान को चीन ने पूरी दुनिया में कोरोना फैलाने की सज दी है। यूजर्स के दावे और वीडियो को सच मानकर लोग इसे शेयर कर रहे हैं। फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि क्या वाकई ये वायरल वीडियो चीन का है?