निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘महाराणा प्रताप एक्सप्रेशन’ रखा गया? Fact Check में जानें इस दावे का सच

फैक्ट चेक डेस्क. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इलाहबाद शहर का नाम जबसे प्रयागराज के रूप में बदला है तबसे नाम अदलाबदली का ये मुद्दा अभी तक गर्म है। सोशल मीडिया पर दिन-रात शहरों और स्टेशनों के नाम बदले जाने के दावे वायरल होते हैं। अब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि दिल्ली के हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘महाराणा प्रताप एक्सप्रेशन’ रख दिया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 5, 2021 5:43 PM
16
निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘महाराणा प्रताप एक्सप्रेशन’ रखा गया? Fact Check में जानें इस दावे का सच
26

वायरल पोस्ट क्या है?

 

फेसबुक यूजर डीएल बर्मन ने एक पोस्ट शेयर किया और लिखा, “भारतीय रेलवे ने हज़रत निज़ामुद्दीन का नाम बदलकर ‘महाराणा प्रताप एक्सप्रेशन ‘ कर दिया है।”
 

36

फैक्ट चेक 

 

अपनी जांच शुरू करते हुए, हमने सबसे पहले गूगल ओपन सर्च के माध्यम से यह जानने की कोशिश की कि क्या दिल्ली में हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया गया है। काफी देर तक खोज के बाद भी हमें इस दावे को साबित करने वाले किसी भी मीडिया संगठन द्वारा  प्रकाशित कोई भी खबर नहीं मिली।

 

हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन का कोड ‘NZM’ है और यह उत्तरी रेलवे के ज़ोन में आता है।

46

हमने वायरल दावे से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए उत्तरी रेलवे (नॉर्दर्न रेलवे) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को खंगालना शुरू किया, लेकिन हमें वायरल पोस्ट को सही साबित करती हुई कोई खबर नहीं मिली।

56

उत्तरी रेलवे के के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) दीपक कुमार ने बताया कि वायरल पोस्ट फर्जी है। हमने इससे पहले भी ऐसी अफवाहों का खंडन किया है।

66

ये निकला नतीजा  

 

पड़ताल से साफ है कि निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन का नाम नहीं बदला गया है। वायरल दावा पूरी तरह फ़र्ज़ी है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos