Fact Check. तब्लीगी जमात के शख्स ने गिरफ्तार होने के बाद हवलदार पर थूका, वायरल वीडियो का सच

नई दिल्ली. निज़ामुद्दीन में सलाना कार्यक्रम में शामिल हुए तब्लीगी जमात इस समय काफी चर्चा में है।  कोरोनोवायरस के कारण पूरा देश लॉकडाउन है और दिल्ली की इस मस्जिद में सैकड़ों की तादाद में लोग कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। मीडिया में खबरें आने के बाद पता चला कि इनमें से कुछ कोरोना संक्रमित भी हैं। इसके बाद से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक मुस्लिम आरोपी जिसे पुलिस पकड़कर ले जा रही है वो हवलदार पर थूकता नजर आता है। सोशल मीडिया पर लोगों का दावा है कि ये निजमुद्दीन में तब्लीगी जमात में शामिल हुआ था और कोरोना संक्रमित पाया गया था। गिरफ्तार होने के बाद ये पुलिस पर थूकने लगे। फैक्ट चेकिंग में आइए जानते हैं कि आखिर सच्चाई क्या है? 

Asianet News Hindi | Published : Apr 3, 2020 5:51 AM IST / Updated: Apr 03 2020, 11:36 AM IST
16
Fact Check. तब्लीगी जमात के शख्स ने गिरफ्तार होने के बाद हवलदार पर थूका, वायरल वीडियो का सच
तब्लीगी जमात में शामिल होने वाले सभी लोग चर्चा में है। इनमें से कुछ विदेशी भी हैं। कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पूरे देश में इन लोगों के खिलाफ गुस्सा है। इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से सांप्रदायिक रूप दिया जा रहा है। कई मुख्यधारा के मीडिया ने भी इसे भुनाना शुरू कर दिया है। अब इस कड़ी में एक वीडियो से सनसनी मची हुई है।
26
वायरल पोस्ट क्या है? पुलिस वैन के अंदर एक आदमी का वीडियो, जो एक पुलिसवाले पर थूक रहा है। वीडियो को फेसबुक ट्विटर पर बहुत से यूजर्स ने साझा किया गया है। लोगों का कहना है कि सबूत चाहिए तो देखिए जमात में शामिल होने वाला कैसे पुलिस पर थूक रहा है।
36
क्या दावा किया जा रहा? दावा है कि निज़ामुद्दीन मरकज़ में आयोजित बैठक में शामिल हुआ ये सहभागी गिरफ्तार होने के बाद दिल्ली पुलिस के एक हवलदार पर थूक रहा था। तब्लीगी जमात के लोग संगरोध केंद्रों पर बेलगाम थे और चिकित्साकर्मियों पर थूक रहे थे। ये सभी कोरोना संक्रमित पाए गए और जानबूझकर लोगों में वायरस फैला की कोशिश करते रहे। वीडियो अब तक 1 लाख से अधिक बार देखा गया है और 6,500 शेयर हैं।
46
दावे की सच्चाई क्या है? वीडियो में वाहन एक पुलिस वैन की तरह लग रहा है। इसके अलावा, वैन में कोई स्वास्थ्य कर्मचारी नहीं हैं और कोई भी सुरक्षात्मक मास्क नहीं पहन रहा है। YouTube पर पुलिस पर थूकने के कीवर्ड के साथ हमने सर्च किया तो हमें टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार, “ ये वीडियो मुंबई पुलिस का है, यहां एस्कॉर्ट पार्टी के कुछ सदस्यों पर एक आरोपी ने थूक दिया। कथित तौर पर, वह पुलिसकर्मियों से परेशान था। जेल में उसका परिवार घर का खाना लेकर आया था जिसे खाने के लिए पुलिसवालों ने परमिशन देने से मना कर दिया। इस घटना से आरोपी खिन्न था और उस हवलदार पर थूककर हमला कर दिया। इस घटना की रिपोर्ट मुंबई मिरर ने 29 फरवरी, 2020 को दर्ज की थी और आरोपी की पहचान मोहम्मद सोहल शौकत अली के रूप में हुई थी।
56
ये निकला नतीजा रिपोर्ट के मुाताबिक, ये वीडियो दो महीने पुराना और दिल्ली का नहीं बल्कि मुंबई का है, वीडियो में आरोपी निजामुद्दीन का नहीं बल्कि थाने का एक आरोपी है। वो कोरोना संक्रमित होकर पुलिसवालों पर नहीं थूक रहा था। एक पुराने वीडियो को झूठे दावों के साथ लोगों ने वायरल कर दिया।
66
ऐसे ही कुछ दिनों पहले बोहरा समाज के युवकों का वीडियो वायरल किया गया था। हालांकि फैक्ट चेकिंग में वीडियो की सच्चाई सामने आई, मिली रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो में झूठा दावा किया गया कि मुस्लिम लड़के बर्तन चाटकर कोरोना फैला रहे हैं जबकि वह दो साल पुराना वीडियो और बोहरा समाज की संस्कृति का था। उस वीडियो को भी ऐसे ही भ्रामक जानकारी के साथ शेयर किया गया था।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos