Fact Check; क्या निजामुद्दीन की मस्जिद में कुछ यूं कोरोना वायरस फैला रहे थे मुस्लिम

नई दिल्ली. दिल्ली की हजरत निजामुद्दीन मस्जिद का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मस्जिद के अंदर कई मुस्लिम बैठे दिखाई दे रहे हैं और अपनी धार्मिक परंपरा निभा रहे हैं। वायरल मैसेज के साथ दावा किया जा रहा है कि मुस्लिम समुदाय के लोग कोरोना को फैलाने के लिए जानबूझकर छींक रहे हैं। फेसबुक पर कई लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया है, जिसे लोग जमकर देख रहे हैं और आगे भी शेयर कर रहे हैं। इस वीडियो का कोरोना वायरस से कोई संबंध नहीं है और यह एक सूफी परंपरा का वीडियो है। इससे पहले यह वीडियो पाकिस्तान में भी कोरोना से जोड़कर वायरल किया जा रहा था।  

Asianet News Hindi | Published : Apr 2, 2020 8:44 AM IST

110
Fact Check; क्या निजामुद्दीन की मस्जिद में कुछ यूं कोरोना वायरस फैला रहे थे मुस्लिम
वायरल वीडियो में कहा जा रहा है कि ये लोग छीकने की प्रैक्टिस कर रहे हैं, जबकि ये लोग एक सूफी परंपरा के तहत अल्ला को याद कर रहे हैं।
210
वायरल वीडियो में जो मस्जिद दिख रही है उसे निजामुद्दीन मस्जिद बताया जा रहा है, पर यह मस्जिद ना तो निजामुद्दीन मस्जिद है ना ही निजामुद्दीन दरगाह है।
310
निजामुद्दीन दरगाह ने पहले ही इस बात की जानकारी दी थी कि वायरल वीडियो से उसका संबंध नहीं है। निजामुद्दीन दरगाह के इसी मैदान पर कव्वाली की जाती है।
410
टर्की में इसी परंपरा का काफी खूबसूरत वीडियो इंटरनेट पर भी उपलब्ध है।
510
वायरल वीडियो में ये लोग वास्तव में जिक्र परंपरा का निर्ऴहन कर रहे हैं। इसमें अल्लाह का नाम लेते हुए सांस लेनी और छोड़नी पड़ती है।
610
अगर वायरल मैसेज के दावे को सच भी मान लिया जाए तो इतनी जल्दी-जल्दी छींकना किसी इंसान के लिए संभव नहीं है।
710
वीडियो देखकर पता चलता है कि ये लोग जोर जोर से सांस अंदर ले रहे हैं और बाहर छोड़ रहे हैं। इसके बावजूद लोग इसे बिना कुछ सोचे समझे शेयर कर रहे हैं।
810
टर्की के अलावा भी कई देशों में यह परंपरा निभाई जाती है।
910
जिक्र के बारे में आप इंटरनेट पर और जानकारी पा सकते हैं। इससे जुड़े कई वीडियो इंटरनेट पर मौजूद हैं।
1010
दिल्ली की निजामुद्दीन मस्जिद में कई लोग ठहरे हुए थे और इनमें से ढेरों लोगों को कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद से इस मस्जिद को लेकर कई तरह की अऱवाहें चल रही हैं।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos