Corona Fact Check. लॉकडाउन में बाहर निकलने वालों को भूत बनकर डराया, वायरल वीडियो का सच कुछ और

नई दिल्ली.  कोरोना वायरस का संक्रमण देख देशभर में केंद्रसरकार ने लॉकडाउन लगा रखा है। ये एक तरह का कर्फ्यू ही है। कर्फ्यू के चलते भी लोग बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस घर से बाहर निकलने वालों पर सख्ती कर रही है। डंडे बरसाए जा रहे हैं तो जुर्माना लगाने के भी आदेश हैं। वहीं कुछ राज्यों में पुलिस लॉकडाउन का पालन करने के लिए कोरोना वायरस बनकर डरा भी रही है। यूपी में एक जगह पुलिसवाले लाउडस्पीकर गाना गाकर लोगों को जागरूक करते नजर आए। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स घर में से बाहर निकलने वालों को भूत बनकर डरा रहा है। लोगों का कहना है कि ये लाठी चार्ज से अच्छा तरीका है। फैक्ट चेकिंग में हमने इस वीडियो की सत्यता जानने की कोशिश की।
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 1, 2020 2:10 PM IST / Updated: Apr 01 2020, 07:53 PM IST

15
Corona Fact Check. लॉकडाउन में बाहर निकलने वालों को भूत बनकर डराया, वायरल वीडियो का सच कुछ और
सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को तेजी से शेयर कर रहे हैं। वीडियो में एक शख्स भूत बनकर सबको डरा रहा है। बहुत से लीडिंग न्यूज चैनल ने भी वीडियो शेयर किया था लेकिन सच्चाई पता चलने पर हटा लिया।
25
वायरल पोस्ट क्या है? सबसे पहले ‘गोवा न्यूज़ हब’ पोर्टल ने 28 मार्च को ये वीडियो ट्वीट किया था। हैन्डल ने बताया -“अमोना ब्रिज पर किया गया स्टन्ट वायरल हो रहा है। ये लठियों से कही ज़्यादा असरकारक है।” वीडियो में एक शख्स ब्रिज पर निकलने वाले लोगों को डरा रहा है लोग उल्टे पैर भाग रहे हैं।
35
क्या दावा किया जा रहा है? वीडिोय में नीला शूट पहने रोड पर बाइक सवार लोगों को एक व्यक्ति डराते हुए दिखाई दे रहा हैं। दावा है कि गोवा में हैलॉकडाउन के दौरान लोगों को घर में रखने के लिए ऐसा अनोखा तरीका अपनाया गया है।
45
वीडियो की सच्चाई क्या है? वीडियो के वायरल होने के बाद हमने इसकी जांच-पड़ताल की। वीडियो से फोटो फ्रेम निकलाकर हमने गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया तो ये एक साल पुराना वीडियो मिला। वीडियो को इंडोनेशिया के एक फ़ेसबुक पेज पर 14 मई 2019 को पोस्ट किया गया था। प्रैंक वीडियो बनाने वाले यूट्यूबर ने 11 मई 2019 को इसे अपने चैनल पर अपलोड किया था। इस वीडियो को यूट्यूब ब्लॉगर ‘Sutan Sikumbang’ ने बनाया है। वीडियो के चैट सेक्शन में ‘Sutan’ ने कई बार लोगों के कमेंट्स पर रिप्लाई किया हैं जिससे ये बाद साफ़ हो जाती है कि ये इंडोनेशिया का वीडियो है।
55
ये निकला नतीजा ये बात साफ़ है कि ये वीडियो इंडोनेशिया की एक साल पुरानी घटना का एक फनी वीडियो है। इसे लोगों को हंसाने के लिए बनाया गया था। इस वीडियो का कोरोना वायरस या लॉकडाउन से कोई लेना-देना नहीं है। सोशल मीडिया पर इस विदेशी वीडियो को गोवा का बताकर लोग शेयर कर रहे थे जो कि गलत और फर्जी दावे हैं।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos