Fact Check. इटली के अमीरों ने सड़कों पर फेंके नोट, कोरोना त्रासदी देख बोले ये दौलत किसी काम की नहीं

Published : Mar 31, 2020, 06:00 PM ISTUpdated : Mar 31, 2020, 06:03 PM IST

नई दिल्ली.  दुनिया भर में क़रीब सात लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस की चपेट में हैं जबकि मरने वालों की संख्या 33 हज़ार के पार पहुंच चुकी है। कोरोना वायरस से इटली में सबसे ज्यादा मौते हुई हैं। इटली में संक्रमण के फैलने से लेकर अभी तक दस हज़ार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। यहां रोजाना 60 मौतें हो रही हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो में भारी तादाद में नोट सैड़कों पर पड़े हैं। लोगों का दावा है कि कोरोना से हुई त्रासदी देख इटली में अमीर लोगों ने नोट सड़कों पर फेंक दिए। फैक्ट चेकिंग में आइए जानते हैं कि सच है क्या ? 

PREV
15
Fact Check. इटली के अमीरों ने सड़कों पर फेंके नोट, कोरोना त्रासदी देख बोले ये दौलत किसी काम की नहीं
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कहर बरपा रखा है। लाखों लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। अधिकतर देशों में लॉकडाउन की स्थिति है। ऐसे में लोग सोशल मीडिया पर वायरल को लेकर जानकारी शेयर कर रहे हैं। मंगलवार को फेसबुक पर इटली में नोट फेंके जाने की बात ट्रेंड होने लगी।
25
वायरल पोस्ट क्या है? एक तस्वीर शेयर की जा रही है, कैप्शन में लिखा है इटली के लोगों ने अपनी सारी दौलत सड़कों पर फेंक दी है। लोग सड़कों पर नोट फेंक रहे हैं।
35
वायरल पोस्ट क्या है? एक तस्वीर शेयर की जा रही है, कैप्शन में लिखा है इटली के लोगों ने अपनी सारी दौलत सड़कों पर फेंक दी है। लोग सड़कों पर नोट फेंक रहे हैं।
45
सच्चाई क्या है? हमने इस तस्वीर की सच्चाई का पता लगाने के लिए गूगल पर सर्च किया। ये फोटो वेनेजुएला देश की तस्वीर है जहां ये नोट लीगल टेंडर में नहीं रह गए थे। वहां सभी पुरानी बोलिवर नोटों की जगह 2018 से नई नोट बोलिवर सोबेरानो जारी कर दी गयी, और पुरानी का कोई मतलब नहीं रह गया बिल्कुल कागज के माफिक। इसलिए लोगों ने ये नोट सड़कों पर फेंक दिए थे। ये भारत में हुई नोटबंदी के जैसा था। ये फोटो 1 साल पुरानी है और इटली की नहीं है।
55
ये निकला नतीजा हमें गूगल पर इस बारे में बहुत सी रिपोर्ट मिलीं लेकिन वायरल पोस्ट में इस तस्वीर को कोरोना त्रासदी से जोड़कर शेयर किया जा रहा है। इस तस्वीर और करेंसी का कोरोना और इटली से कोई लेना-देना नहीं है। कोरोना वायरस से जोड़कर लोग फर्जी खबरें और जानकारी फैला रहे हैं जिससे हमें सतर्क रहने की जरूरत है।

Recommended Stories