Fact Check: हेमा मालिनी, रणबीर कपूर, करण जौहर को हुआ कोरोना, अफवाहों से हटकर ये है इन दावों का सच

फैक्ट चेक डेस्क. Hema Malini Corona postive Fact Check: बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bacchan Covid Positive) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनके इकलौते बेटे अभिषेक बच्चन  भी कोविड संक्रमित (Abhishek Bacchan Covid Positive) पाए गए हैं। वहीं बाकी परिवार की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बॉलीवुड सहित पूरे देश में महानायक (Megastar Amitabh bacchan) और जूनियर बच्चन (Junior Bacchan) के स्वस्थ होने की कामनाएं की जा रही हैं। अनुपम खेर भी परिवार सहित कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस बीच सोशल मीडिया ये खबर चल पड़ी थी कि एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini Corona Positive) की तबीयत ठीक नहीं है। इसके अलावा शनिवार को ही सोशल मीडिया पर एक यूजर ने दावा कर दिया था कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), नीतू कपूर (Neetu Kapoor) और करण जौहर (Karan Johar Corona Positive) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

 

फैक्ट चेक (Fact Check News in Hindi) में आइए जानते हैं कि आखिर सच क्या है? 

Asianet News Hindi | Published : Jul 12, 2020 7:11 AM IST / Updated: Jul 12 2020, 01:00 PM IST

19
Fact Check: हेमा मालिनी, रणबीर कपूर, करण जौहर को हुआ कोरोना, अफवाहों से हटकर ये है इन दावों का सच

अनुपम खेर के परिवार के सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनकी मां दुलारी, भाई भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर काफी स्टार्स को कोरोना होने की रिपोर्टस सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसमें रेखा, रणबीर, करण जौहर, नीतू सिंह जैसे नाम शामिल हैं।

29

वायरल पोस्ट क्या है? 

 

सबसे पहले शनिवार को ही सोशल मीडिया पर एक यूजर ने दावा कर दिया था कि रणबीर कपूर, नीतू कपूर और करण जौहर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस खबर के फैलते ही पूरे देश में हलचल तेज हो गई।

 

सच क्या है? फिर रिद्धिमा कपूर ने आगे आकर इस खबर को बकवास बताया। रिद्धिमा ने लिखा- ये ध्यान खींचने वाली बात है?? पहले जांचे और सच का पता लगाएं। हम ठीक हैं और अच्छे हैं। अफवाह फैलाना बंद करें।

39

वायरल दावा - 2

 

सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन के बाद हेमा मालिनी के बीमार होने और कोरोना पॉजिटिव होने की बात सामने आई। दावा किया गया कि ड्रीम गर्ल बीमार हैं। हर कोई हेमा मालिनी की सेहत को लेकर चिंतित था।

 

सच क्या है? इन सभी अटकलों पर विराम लगाने का काम किया है उनकी बेटी और एक्ट्रेस ईशा देओल, ईशा ने इस खबर एकदम फेक बताया। ईशा ट्वीट कर जानकारी देती हैं- मेरी मां हेमा मालिनी एकदम फिट और फाइन हैं। उनकी खराब तबीयत वाली खबर फेक है। ऐसी अफवाहों पर ध्यान ना दें, सभी को प्यार और चिंता के लिए शुक्रिया।

 

49

ईशा की पोस्ट देख फैन्स खुश हो गए और एक्ट्रेस की लंबी उम्र की दुआ मांगने लगे।
 

59

बिल्कुल स्वस्थ हैं करण जौहर

 

फिल्ममेकर करण जौहर बिल्कुल स्वस्थ हैं हालांकि कुछ दिनों पहले उनके हाउस हेल्प स्टाफ में कुछ मेंबर कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उन्होंने प्रेस रिलीज जारी कर इसका सूचना दी थी। करण दो बच्चों को अकेले ही संभालते हैं। उनके बच्चे रुही और यश सरोगेसी के जरिए हुए हैं। करण को बच्चों के साथ अक्सर मस्ती करते हुए देखा गया है। 

69

अनुपम खेर के परिवार पर कोरोना का अटैक

 

अनुपम खेर के परिवार के सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनकी मां दुलारी, भाई भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। सोशल मीडिया पर ये परिवार फनी वीडियो को लेकर काफी चर्चा में रहता है। दिग्गज अभिनेता खेर के परिवार के स्वस्थ होने की कामनाओं का सिलसिला सोशल मीडिया पर जारी है। 

79

सीनियर-जूनियर बच्चन को कोरोना

 

बता दें कि शनिवार रात अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। दोनों ही नानावती हॉस्पिटल में भर्ती हैं। इलाज चल रहा है। दोनों को ही आइसोलेशन वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक अमिताभ की हालत स्थिर है और वह जल्द ही बेहतर होकर घर वापस आएंगे। 

 

वहीं परिवार के बाकी सदस्यों का टेस्ट हुआ तो रिपोर्ट नेगेटिन आई हैं जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन, जया बच्चन, अराध्या बच्चन शामिल हैं। 

89

अभिनेत्री रेखा के घर कोरोना की दस्तक

 

बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा का सिक्यॉरिटी गार्ड कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद एक्ट्रेस का बंगला सील कर दिया गया है। रेखा का बंगला मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित है, इसका नाम सी स्प्रिंग्स है। खबरों की मानें तो रेखा के घर के बाहर हमेशा दो सिक्यॉरिटी गार्ड तैनात रहते थे जिसमें से एक कोरोना वायरस संक्रमित हो गया है। एक गार्ड के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद एक्ट्रेस के बाकी स्टाफ मेंबर्स का भी टेस्ट करवाया जा रहा है। रेखा अपना कोविड का टेस्ट करवाकर रिपोर्ट बह्नमुंबई नगर पालिका को रिपोर्ट सौंपेंगी।

99

आमिर खान के घर कोरोना का हमला

 

कोरोना से प्रभावित बॉलीवुड सितारों में बॉलीवुड सुपरस्टार और मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) का भी नाम शामिल हैं। उनके घर पर भी कोरोना ने हमला बोला था जानकारी खुद आमिर खान ने ट्विटर पर दी थी।  30 जून को आमिर खान ने एक लेटर जारी कर  बताया है कि उनके कुछ स्टाफ मेंबर को कोरोना पॉजिटिव हुआ था। जिसके बाद वह पूरी तरह से क्वारेंटाइन हो चुके हैं। साथ ही वह अपना और अपनी मां का जल्द ही कोरोना टेस्ट भी कराने वाले हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos