फैक्ट चेक डेस्क. Hunters Moon An Old Images Fact Check: सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों का एक कोलाज काफ़ी शेयर किया जा रहा है जिसमें 2 सूरज दिख रहे हैं। यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि ये नज़ारा अमरीका-कनाडा बॉर्डर का है। मेसेज में बताया गया है कि तस्वीर में दिखने वाला एक सूरज असली है लेकिन दूसरा सूरज असल में चांद है। इस पूरी घटना को मेसेज में ‘मून हंटर’ बताया गया है और साथ में दावा किया गया है कि जब पृथ्वी अपनी धुरी बदलती है तब चांद इस तरह से प्रकाशित होता है।
दो सूरज एक साथ होने का दावा करती तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। फैक्ट चेकिंग में आइए जानते हैं कि आखिर सच क्या है?