'आत्महत्या नहीं कर सकता मेरा बहादुर बेटा'...सुशांत सिंह के पिता के नाम ट्वीट वायरल, होश उड़ा देगी सच्चाई

फैक्ट चेक डेस्क. Sushant Singh Rajputs Father Twitter Account Fact Check: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद उनकी मौत पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। सुशांत सिंह बिहार के पटना शहर के रहने वाले थे। उनके परिवार ने भी SSR की मौत को मर्डर बताते हुए सवाल उठाए थे। सुशांत के सैकड़ों फैंस आज भी सदमे से उबरे नहीं हैं। लोग जानना चाहते हैं आखिर क्या वजह थी जिसने इतने टैलेंटेड और जिंदादिल एक्टर को सुसाइड करने पर मजबूर कर दिया। इस बीच अब सोशल मीडिया पर सुशांत के पिता के नाम एक ट्विटर अकाउंट काफी चर्चा में है। इस अकाउंट से सुशांत की मौत को मर्डर बताते हुए बॉलीवुड के मूवी माफियाओं पर निशाने साधे जा रहे हैं। 

 

अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या वाकई ये सुशांत के पिता का ओफिसियल अकाउंट है ? फैक्ट चेकिंग में हम इस बात से पर्दा उठाने वाले हैं- 

Asianet News Hindi | Published : Jul 3, 2020 11:40 AM IST / Updated: Jul 03 2020, 05:21 PM IST

18
'आत्महत्या नहीं कर सकता मेरा बहादुर बेटा'...सुशांत सिंह के पिता के नाम ट्वीट वायरल, होश उड़ा देगी सच्चाई

सुशांत की मौत के बाद बॉलीवुड माफिया और भाई-भतीजावाद को लेकर बहस छिड़ी हुई है। इसी का फायदा उठाकर इस अकाउंट से ऐसे ट्वीट्स किये गए, जिन पर लोग विश्वास कर बैठे।

28

वायरल पोस्ट क्या है? 

 

वायरल ट्वीट में लिखा हुआ है, "मेरा बेटा सुशांत सिंह राजपूत बहुत बहादुर था, मुझे मालूम है वो कभी आत्महत्या नहीं कर सकता। उसकी हत्या करके आत्महत्या साबित करने की कोशिश की जा रही है। मैं निवेदन करता हूं कि पूरे मामले की CBI जांच होनी चाहिए" इस अकाउंट से सुशांत की मौत को लेकर और भी कई ट्वीट किये गए हैं।

38

क्या दावा किया जा रहा है? 

 

दावा किया जा रहा है कि सुशांत के पिता के के सिंह राजपूत बेटे की मौत की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। सिर्फ यही नहीं, इस अकाउंट से किये गए कुछ और ट्वीट्स को भी जमकर शेयर किया जा रहा है। ये ट्वीट्स बॉलीवुड माफिया, भाई-भतीजावाद और मुंबई पुलिस की भूमिका को लेकर किये गए हैं।

48

अकाउंट को अभी तक 7000 से ज्यादा लोग फॉलो कर चुके है। इंटरनेट टूल Foller.me के मुताबिक, ये अकाउंट 24 जून को बनाया गया है। अकाउंट में जिन तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है, वे इंटरनेट से उठाई गई हैं।

58

अकाउंट को अभी तक 7000 से ज्यादा लोग फॉलो कर चुके है। इंटरनेट टूल Foller.me के मुताबिक, ये अकाउंट 24 जून को बनाया गया है। अकाउंट में जिन तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है, वे इंटरनेट से उठाई गई हैं।

68

फैक्ट चेक 

 

फैक्ट चेकिंग जांच-पड़ताल में हमने पाया कि,  सुशांत के पिता के नाम पर बना ये अकाउंट फर्जी है। सुशांत के पिता केके सिंह का ट्विटर पर अकाउंट नहीं है। उन्होंने मीडिया से बेटे की मौत को लेकर कोई बयान नहीं दिया है।

 

सोशल मीडिया पर हजारों लोग इस फर्जी अकाउंट को सुशांत के पिता का आधिकारिक अकाउंट समझ बैठे हैं। इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वायरल ट्वीट को खबर लिखे जाने तक तकरीबन 16,000 से ज्यादा बार लाइक किया गया है और करीब 6000 बार रीट्वीट किया जा चुका है।

78

इस अकाउंट को लेकर सुशांत के ममेरे भाई अनुज सिंह ने मीडिया को बताया, सुशांत के पिता ट्विटर पर मौजूद हैं और न ही अभी तक उन्होंने सुशांत की मौत को लेकर सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने इस अकाउंट को लेकर साइबर सेल में शिकायत भी कर दी है।

 

हालांकि, कुछ खबरों के अनुसार, सुशांत के एक मामा ने ये बात जरूर कही थी कि उनको सुशांत के आत्महत्या करने पर शक है। उनका कहना था कि ये एक साजिश हो सकती है और पुलिस को इसकी जांच करनी चाहिए।

88

ये निकला नतीजा 

 

यहां पर ये बात स्पष्ट होती है कि सुशांत के पिता केके सिंह के नाम पर बना ये अकाउंट फर्जी है। इस अकाउंट का केके सिंह से कोई लेना-देना नहीं है। सुशांत के सुसाइड के बाद सोशल मीडिया पर लगातार उनके फैंस जांच की मांग कर रहे हैं। नेपोटिज्म को लेकर भी लोगों का आक्रोश फूटा है। ट्रोलर्स ने स्टार किड्स को जमकर घेरा। इस बीच करण जौहर ज्यादा परेशान किए गए। वहीं सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाकर फायदा उठाने वाले ट्रोलर्स भी कम नहीं है। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos