जब भारतीय वायुसेना ने आसमान में बनाया 'त्रिशूल', जानिए धड़ाधड़ वायरल हो रही फोटो का सच

Published : Mar 02, 2020, 04:42 PM ISTUpdated : Mar 03, 2020, 10:19 AM IST

नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर आजकल एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें 3 एयरक्राफ्टों के धुएं से बनता एक त्रिशूल देखा जा सकता है। इस फोटो को देख लोग हैरान हैं। हर किसी को फोटो को देखते ही यकीन नहीं हो रहा। फेसबुक, ट्विटर पर अंधाधुंध तरीके से वायरल इस फोटो को लेकर दावा किया जा रहा है कि, भारतीय वायुसेना ने आसमान में त्रिशूल बनाया। इस अद्भुत नजारे को देख हर किसी की सांसे अटक गईं और हवा में भोलेनाथ का त्रिशूल देख लोग हाथ जोड़ने लगे। फैक्ट चेक में आइए जानते हैं वायरल हो रही इस खबर की पूरी सच्चाई आखिर क्या है...

PREV
15
जब भारतीय वायुसेना ने आसमान में बनाया 'त्रिशूल', जानिए धड़ाधड़ वायरल हो रही फोटो का सच
वायरल हो रही फोटोज में त्रिशूल बना देखा जा सकता है। पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि भारतीय एयरफोर्स के 3 सुखोई 30 विमानों ने 26 जनवरी 2020 को गणतंत्र दिवस पर हुई परेड के दौरान हवा में धुएं से ये त्रिशूल बनाया।
25
ट्विटर पर वायरल हो रही फोटो के साथ एक यूजर ने लिखा- “3 सुखोई 30 एमकेआई विमानों द्वारा सांसे रोक देना वाला नजारा देखने को मिला। भारतीय एयरफोर्स ने #TRISHUL बनाया गया, जो शाक्ति के रूप में महिला सशक्तीकरण का प्रतीक है। त्रिशूल को शक्ति द्वारा शैतान को मारने वाले हथियार के रूप में जाना जाता है। #IndianAirforce को सलाम। #रिपब्लिकडे 2020"
35
इस तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि, भारतीय एयरफोर्स के 3 सुखोई 30 विमानों ने 2020 रिपब्लिक डे परेड में ये त्रिशूल बनाया था। दरअसल ये सच है कि, गणतंत्र दिवस 2020 की परेड में इंडियन एयरफोर्स ने त्रिशूल बनाया भी था। इसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ था। अब हमें जानना था कि क्या वायरल तस्वीर उसी त्रिशूल की है?
45
ये सच है कि, भारतीय एयरफोर्स के 3 सुखोई 30 MKI विमानों ने आसमान में धुएं से त्रिशूल बनाया था लेकिन ये तस्वीर एयरफोर्स के उस काम से जुड़ी बिल्कुल नहीं है। गणतंत्र दिवस की परेड का सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर किया गया था। इस पोस्ट में पड़ताल करने के लिए हमने दूरदर्शन के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर परेड का पूरा वीडियो देखा। हमें पता चला कि सुखोई 30 –एमकेआई विमानों ने हवा में धुएं से त्रिशूल बनाया था मगर वो वायरल तस्वीर जैसा नहीं था। उसमें लाइन सीधी थीं न कि वायरल तस्वीर की तरह मुड़ी हुई। जबकि असल में वायुसेना ने इसे दर्शाने के लिए त्रिशूल का रूप दिया था।
55
इन तस्वीरों को एडिट करके भ्रामक जानकारी के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। हमने अपनी पड़ताल में पाया कि यह तस्वीर भारतीय एयरफोर्स द्वारा बनाये हुए त्रिशूल की नहीं है यह एक फेक, फॉटोशॉप की गई तस्वीर है जिसे शेयर करने से बचना चाहिए।

Recommended Stories