मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विकास इस बात से खफा हैं कि आल्ट बालाजी की इस सीरीज में दिखाया गया है कि किस तरह एक फौजी बॉर्डर पर तैनात अपना फर्ज निभा रहा होता है, जबकि पीछे उसकी पत्नी अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ उसे धोखा दे रही है। इतना ही नहीं, सीरीज में एक जगह यह भी दिखाया गया है कि महिला अपने पति की आर्मी की वर्दी अपने ब्वॉयफ्रेंड को पहनाती है और फिर वर्दी का अपमान करती है। सोशल मीडिया पर और भी बहुत से लोगों ने अस वेब सीरिज को लेकर आपत्ति जताई। लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। बहरहाल सेना के केस दर्ज करने की बात झूठी है।
हमें मीडिया रिपोर्ट में कही ऐसी जानकारी नहीं मिली जिसमें एकता के खिलाफ केस दर्ज होने की बात सामने आई हो। वहीं एकता कपूर ने भी इस मामले में अभी तक कोई बयान नहीं दिया है।