पलक्कड़. केरल ( Kerala)पल्लकड़ ज़िले के मन्नारकड़ में गर्भवती हथिनी की मौत (Elephant Killed In Kerala) की दर्दनाक मौत ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। अपने पेट में पल रहे बच्चे को बचाने के लिए घायल हथिनी तीन तीन तक नदी के ठंडे पानी में खड़े रही और आखिरकार जिंदगी की जंग हार गई। हथिनी की मौत नेचुरल नहीं हुई थी बल्कि वो भूखी तो और कुछ खाने के लिए जब बाहर निकली तो पटाखों से भरा हुआ एक अन्नानास उसकी मौत का खंजर बन गया। सोशल मीडिया पर पिछले तीन दिन से इस मादा हाथी की मौत से देशभर के लोगों में जबरदस्त गुस्सा है। पर अब हथिनी की मौत को लेकर नया खुलासा हुआ है। केरल के वनविभाग ने हथिनी को किसी ने जाबूझकर पटाखों से भरा फल नहीं खिलाया था। हथिनी की मौत के पीछे की सच्चाई (Kerala Elephant Death Truth) की कहानी आपको परेशान कर सकती है।
फैक्ट चेक में हम बताते हैं आखिर जिस घटना ने पूरे देश को थर्रा दिया उसे कैसे केरल का वन विभाग साधारण बता रहा है-