नई दिल्ली. पूरी दुनिया में भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद की चर्चा है। चीन ने गलवान घाटी में हमला बोला था जिसमें हमारे 20 सैनिक शहीद हो गए। इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दुख जता चुके हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर चीन के खिलाफ भारतवासियों का गुस्सा फूट रहा है। ज़मीन पर एक कतार में रखे हुए कई सारे जवानों के शव की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है। तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि ये लद्दाख में हुए भारत-चीन सीमा विवाद से जुड़ी हुई है और तस्वीर में दिख रहे शव भारतीय सैनिकों के हैं। फोटो में सैनिकों के चेहरे छिपाए गए हैं वहीं लोग इसे धड़ाधड़ फॉरवर्ड कर रहे हैं।
फैक्ट चेकिंग में हमने तस्वीर की सच्चाई जानने की कोशिश की-