फैक्ट चेकिंग
वायरल वीडियो के साथ किए जा रहे दावे की पड़ताल के लिए हमने इस वीडियो के की-फ्रेम्स काट कर सर्च किया तो हमें मेदांता अस्पताल का ही एक फेसबुक पोस्ट मिल गया। इस पोस्ट में मेदांता अस्पताल की तरफ यह स्पष्ट किया गया है कि वायरल वीडियो में नजर आ रही महिला उनके अस्पताल में डॉक्टर नहीं है। वायरल वीडियो की फैक्ट चेकिंग में साफ हो जाता है कि महिला का नाम अंजू कौर है और न तो वह डॉक्टर है और न ही मेदांता अस्पताल में कार्यरत है, उनके फेसबुक प्रोफाइल के अनुसार, वे दिल्ली की रहने वाली हैं और पेशे से टीचर हैं।
हमें फेसबुक पर वायरल वीडियो का ओरिजनल पोस्ट भी मिला, जिसे अंजू कौर नाम की इस महिला ने 8 जून को अपलोड किया था। इस वीडियो के साथ उन्होंने अंग्रेजी में कैप्शन लिखा था, जिसका हिंदी अनुवाद है: प्राकृतिक साधनों से अपना ख्याल रखिए।