नई दिल्ली. एक तरफ जहां वैज्ञानिक कोरोना वायरस का इलाज ढूंढने में दिन-रात एक किए हुए हैं, वहीं सोशल मीडिया पर लोग अपनी-अपनी समझ के अनुसार इससे बचाव के तरीके सुझा रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महिला कुछ घरेलू नुस्खे जैसे गर्म पानी पीना, गरारे करना, नींबू, लौंग आदि खाने की सलाह दे रही है। पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि यह महिला मेदांता अस्पताल में सीनियर डॉक्टर है और वहां कोरोना के मरीजों का इलाज कर रही है। वहीं मेदांता अस्पताल ने फेसबुक दावों को खारिज कर दिया। वीडियो वायरल हुआ तो हमने इसकी फैक्ट चेकिंग की।
फैक्ट चेक में महिला से जुड़ी सारी सच्चाई सामने आई-