शाहीन बाग प्रोटेस्ट में पहुंचे इरफान पठान, जुटी हजारों की भीड़, पर चौंका देगा वायरल वीडियो का सच

नई दिल्ली. राजधानी के शाहीन बाद इलाके में करीब 40 दिन से ज्यादा समय से विरोध् प्रदर्शन जारी है। नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनसीआर) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है। यहां राजनीतिक नेताओं सहित कई बड़ी हस्तियों ने एकजुटता के साथ विरोध प्रदर्शन में भाग लिया था। पर अब सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि, इरफान शाहीन बाद के प्रोटेसट में शामिल हुए तो लाखों लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई।

Asianet News Hindi | Published : Jan 29, 2020 8:36 AM IST / Updated: Jan 29 2020, 02:11 PM IST
15
शाहीन बाग प्रोटेस्ट में पहुंचे इरफान पठान, जुटी हजारों की भीड़, पर चौंका देगा वायरल वीडियो का सच
आइए जानते हैं क्या वाकई इरफान सीएए के खिलाफ प्रोटेस्ट में शामिल हुए भी हैं या ये महज एक कोरी अफवाह है?
25
फेसबुक उपयोगकर्ता मॉन्टी खान ने 20 सेकंड के वीडियो को हिंदी में कैप्शन के साथ पोस्ट किया। इसमें लिखा गया शाहीन बाग में एक और शेर आया है। नाम है इरफान पठान। इस वीडियो में इरफान पठान लाखों लोगों के बीच नजर आ रहे हैं। भीड़ बेकाबू होकर इरफान-इरफान के नारे लगा रही है।
35
सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसी ही सैकड़ों पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान शाहीन बाद में चल रहे सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए और लोगों से मिलने पहुंचे। यहां लाखों की भीड़ उन्हें देखने पहुंची और उन्होंने विरोध प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया। हालांकि इस वीडियो की सच्चाई कुछ और ही है।
45
वायरल हो रहे इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने फैक्ट चेकिंग की तो पूरा माजरा खुल गया। दरअसल इरफान लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और टिक टॉक पर वे फनी वीडियोज भी बनाते हैं। ऐसे में ये वीडियो इरफान के अधिकारिक TikTok अकाउंटस से लिया गया है और ये वीडियो शाहीन बाग से नहीं है बल्कि कोलकाता का है। वीडियो के कैप्शन में इरफान ने लिखा, मुझे कभी पता नहीं चलेगा कि रिटायरमेंट क्या है ... #Kolkata #karamhati #love आप सभी का धन्यवाद। मतलब साफ है ये वीडियो कोलकाता के कारमहाती का है जहां इरफान को देखने उनके सैकड़ों फैंस इकट्ठा हुए थे।
55
दूसरी ओर देखा जाए तो मीडिया में इरफान पठान के शाहीन बाग प्रोटेस्ट में शामिल होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। इससे ये साबित होता है कि वे शाहीन बाद प्रोटेस्ट में शामिल नहीं हुए हैं ये वीडियो फर्जी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos