ये फिल्म रिचर्ड मैथेसन नामक लेखक के उपन्यास ‘आई एम लेजेंड’ पर आधारित थी, जो 1954 में छपा था। इस उपन्यास में भविष्य की कल्पना करते हुए 1970 के दौर की कहानी सुनाई गई थी। फिल्मी स्क्रिप्ट्स की मशहूर वेबसाइट ‘script-o-rama’ के मुताबिक, 2007 में आई फिल्म ‘आई एम लेजेंड’ में 2012 की एक काल्पनिक कहानी दिखाई गई थी। फिल्म समीक्षा की वेबसाइट ‘रील रीव्यूज’ में दी गई इस फिल्म की समीक्षा में भी यही लिखा है कि इसमें कल्पना की गई थी कि साल 2012 में ऐसा होगा।