फेक चेक डेस्क. पांच राज्यों में चुनाव हैं और भाजपा सहित कई पार्टियां प्रचार-प्रसार में जुटी हैं। इस बीच बीजेपी की लहर का असर दिखाने सोशल मीडिया पर उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को लेकर एक दावा वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर केसरिया स्कार्फ पहन कर सेल्फी खिंचवाते कुछ छात्र-छात्राओं की फोटो शेयर हो रही है। यूजर्स का दावा है कि ये उत्तरांचल यूनिवर्सिटी, उत्तराखंड के दीक्षांत समारोह की फोटो है जहां इस साल काले कोट-टोपी की जगह पारंपरिक कपड़ों के साथ भगवा रंग का स्कार्फ पहनकर डिग्री लेने की नई परंपरा शुरू की गई है। यूनिर्सिटी ने इस साल सभी स्टू़डेंट्स के लिए भगवा स्कॉर्फ अनिवार्य कर दिया। फेक चेक में आइए जानते हैं कि क्या है ये सच है?