Fact Check: भेड़िया जैसी शक्ल की पहाड़ी की तस्वीर वायरल, जानें वायरल पोस्ट की सच्चाई

फेक चेक डेस्क.  सोशल मीडिया पर हर दिन सैकड़ों तस्वीरें वायरल होती हैं। इस बार फेसबुक, ट्विटर पर बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच भेड़िया के मुंह की शेप की एक पहाड़ी की तस्वीर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि यह नॉर्वे की वुल्फ माउंटेन है। फेक चेक में आइए जानते हैं कि आखिर सच क्या है? 

Asianet News Hindi | Published : Mar 26, 2021 1:08 PM IST

15
Fact Check: भेड़िया जैसी शक्ल की पहाड़ी की तस्वीर वायरल, जानें वायरल पोस्ट की सच्चाई

वायरल पोस्ट क्या है?

 

फेसबुक यूजर Ronnie Bottomley ने यह तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा: वुल्फ माउंटेन, नॉर्वे।

25

फेक चेक

 

तस्वीर की सच्चाई जानने हमने सबसे पहले इसे गूगल रिवर्स इमेज किया। फिर हमें यह फोटो एक ट्वीट में मिला। ट्विटर यूजर dominic dyer ने यह तस्वीर पोस्ट करते हुए फोटो क्रेडिट Michelle von Kalben को दिया।

35

इसके बाद हमने इंटरनेट पर Michelle von Kalben के बारे में सर्च किया तो हमें मिशेल का इंस्टाग्राम अकाउंट मिला। मिशेल की इंस्टा प्रोफाइल के अनुसार, वे डिजिटल आर्टिस्ट हैं। उनके हैंडल पर हमें वायरल फोटो भी मिली, जिसे उन्होंने 13 मार्च 2021 को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि जब उन्होंने नॉर्वे में पहली बार इस पहाड़ी को देखा तो उन्हें महसूस हुआ कि उसे इसके साथ कुछ क्रिएटिव करना चाहिए। इसलिए उन्होंने इस पहाड़ की शेप को चेंज कर दिया।
 

45

मिशेल से इंस्टाग्राम के जरिए संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि असली पहाड़ी का नाम Segla mountain है और यह नॉर्वे में है। उन्होंने बताया कि उन्होंने फोटोशॉप की मदद से असली पहाड़ की चोटी की शेप में बदलाव करते हुए इसे भेड़िया की शेप दे दी। उन्होंने हमारे साथ Segla mountain की वह तस्वीर भी साझा की, जिसमें बदलाव कर उन्होंने वायरल तस्वीर तैयार की है। Segla mountain की तस्वीरें गूगल इमेजेज पर देखी जा सकती हैं।
 

55

ये निकला नतीजा 

 

वायरल एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से तैयार की गई है, असर में इस पहाड़ी की शेप भेड़िया के मुंह जैसी नहीं है। वायरल पोस्ट में किया गया दावा गलत है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos