इसके बाद हमने इंटरनेट पर Michelle von Kalben के बारे में सर्च किया तो हमें मिशेल का इंस्टाग्राम अकाउंट मिला। मिशेल की इंस्टा प्रोफाइल के अनुसार, वे डिजिटल आर्टिस्ट हैं। उनके हैंडल पर हमें वायरल फोटो भी मिली, जिसे उन्होंने 13 मार्च 2021 को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि जब उन्होंने नॉर्वे में पहली बार इस पहाड़ी को देखा तो उन्हें महसूस हुआ कि उसे इसके साथ कुछ क्रिएटिव करना चाहिए। इसलिए उन्होंने इस पहाड़ की शेप को चेंज कर दिया।