वायरल पोस्ट क्या है?
एक लंबा-चौड़ा मैसेज वायरल है कि, केंद्र सरकार ने आदेश दिया है कि WhatsApp रोज रात 11:30से सुबह 6बजे तक बंद रहेगा। पीएम नरेंद्र मोदी का मैसेज है कि WhatsApp मैसेंजर पर हमारे यूज़र्स के नामों का अधिक उपयोग हुआ है। हम सभी यूज़र्स से अनुरोध करते हैं कि वो ये मैसेज अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट में सभी को भेजें। अगर आप ये आगे फॉरवर्ड नहीं करते हैं, तो हम समझेंगे कि आपका अकाउंट निष्क्रिय है इसलिए इस अकाउंट को अगले 48 घंटों में डिलीट कर दिया जाएगा। इसे दोबारा चालू करना चाहेंगे, तो इसके लिए 499 रुपये आपको देने होंगे। इससे हम देखेंगे कि आप एक फ्रीक्येंट यूजर हैं और आपका लोगों नीले रंग का हो जाएगा और ये फ्री रहेगा। (WhatsApp के हर मैसेज के लिए 0.1€ चार्ज किया जाएगा। इस मैसेज को 10 लोगों को भेजें। जब आप ऐसा करेंगे तो लाइट ब्लू हो जाएगी, नहीं तो WhatsApp के लिए पैसे लगने शुरू हो जाएंगे। )